मंगलवार, 6 मई 2025

तेज आंधी पानी से जन जीवन अस्त व्यस्त पेड़ ढहे 15 घंटा विद्युत आपूर्ति रही बाधित

मनाेज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया सोमवार के रात तेज आई आंधी पानी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया जहां राम लक्षन देवरिया मार्ग रुद्रपुर देवरिया मार्ग पर पेड़ गिरने जिससे आवागमन बाधित रहा वहीं आंधी से कटरैन उड़ने ,पेड़ गिरने क्रॉस आर्म टूटने से विद्युत आपूर्ति लगभग 15 घंटे बाधित रही

सोमवार की रात आई तेज आंधी पानी से रुद्रपुर रोड पर सरौरा के समीप एक पेड़ 33 के वी तार के ऊपर गिरा जिससे रोड जाम हो गया और तक टूट गया जिससे सप्लाई बाधित हो गए जहांवाहनों की लंबी कतार लग गई राम लक्षन देवरिया मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन वाधित 

इसी तरह रुद्रपुर इमलिया के पास तेज आंधी पानी से कटरैन तार के ऊपर जा गिरा बरहडा के समीप क्रॉस टूटने रुद्रपुर तथा कोइलगड़हा मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक जगह पर पेड़ की टहनियों तार पर गिरने से लाइन बाधित रही जहां विद्युत विभाग द्वारा अथक प्रयास से 15 घंटा बाद मंगलवार के सुबह 10:00 बजे सप्लाई बहाल हुई

अवर  अभियंता राजा प्रसाद ने बताया कि तेज आंधी पानी से रूलर से लेकर अर्बन तक लाइन प्रभावित रही जहां कर्मचारियों के प्रयास से आपूर्ति बहाल करा दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...