मंगलवार, 6 मई 2025

एसडीएम के स्थानांतरण के बाद मछली मंडी हटाने का कार्य ठंडे बस्ते में

चार माह से नगर पंचायत की तैयारी नहीं हो पाई पुरी .

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर पंचायत व एसडीएम की बैठक में नगर में लग रही मछली व मांस की दुकानों को नगर पंचायत के टेढ़ा  स्थान पर लगाने का निर्णय लिया गया था जिसको लेकर नगर पंचायत जोरों पर तैयारी कर रहा था परंतु एसडीएम के स्थानांतरण के बाद मछली मंडी हटाने की तैयारी ठंडी बस्ते में चली गयी

गर पंचायत के टेढ़ा स्थान में लगनी है मछली मंडी

बताते चले कि नगर के आदर्श चौराहा, खजुआ चौराहा, बस स्टेशन, जामुनी चौराहा बाईपास पर खुलेआम मछली व मांस की दुकान लगती  हैं जिससे अतिक्रमण के साथ दुर्गंध फैलता है माह जनवरी में एस डी एम श्रुति शर्मा की बैठक में नगर पंचायत द्वारा मछली मंडी को जामुन चौराहे के आगे टेढ़ा स्थान में लगाने का निर्णय लिया गया था जहां नगर पंचायत द्वारा पचासों ट्राली मट्टी गिरवाया गया था परंतु अभी तक मछली मंडी जा नहीं सका उनके स्थानांतरण के बाद मामला ठंडा बस्ते में चला गया

इस संबंध में अधिशासी  अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि चिन्हित स्थान पर कार्य पूरा कर दिया गया है एस डी एम के वार्ता के दौरान मछली मंडी चिन्हीत  स्थान पर कर दिया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...