बुधवार, 28 मई 2025

चार अभियुक्तों के विरूद्ध हुयी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही

रूद्रप्र देवरिया पुलिस अधीक्षक देवरिया  विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व नियंत्रण लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान मे रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के चार अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।  

जिसमे .रूद्रपुर कोतवाली के ग्राम खोरमा विजय यादव पुत्र बल्ला यादव उर्फ रामबल्लभ यादव .सत्यवान यादव उर्फ सोनू पुत्र सुदर्शन यादव निवासी खोरमा तथा .मोनू यादव पुत्र अनिरुद्ध यादव निवासी बनसत्ती बाजार (बेलकुण्डा).अनिरुद्ध यादव पुत्र छोटेलाल उर्फ छोटकन यादव निवासी बनसत्ती बाजार (बेलकुण्डा) थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया के विरुद्ध अन्तर्गत धारा ¾ उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है ।

 इनके विरुद्ध रुद्रपुर कोतवाली में कई मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...