गुरुवार, 29 मई 2025

स्विफ्ट डिजार कार खड़ी रोलर में भिड़ी पांच घायल

सभी बैंक में कार्यरत है जो मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस आ रहे थे

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी अंतर्गत गौरी बाजार रुद्रपुर मार्ग पर बनसप्ती के सकती के समीप खड़ी रोलर में देर रात एक स्विफ्ट डिजार कार जा भिड़ी जिसमें सवार सभी घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को गौरी बाजार सीएससी पर भिजवाए जिसमें दो की स्थिति गंभीर थी

जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजार से बैंक के कर्मचारी बुधवार को शाम तमकुही रोड में शादी में शामिल होने गए थे जहां वापस आते समय देर रात लगभग 3:30 गौरी बाजार रुद्रपुर रोड पर बनसप्ती के समीप खड़ी रोलर में गाड़ी जहां मिड़ी जिसमें सवार इंद्रजीत पुत्र उदय प्रताप ग्राम अंजेरपुर थाना नरही बलिया, बृजभूषण गाम महाराजगंज ,राहुल सिंह पुत्र अमरजीत गौरा थाना जिगना मिर्जापुर, सन्नी कनौजिया आजमगढ़ शंभू नाथ मऊ  घायल हो गए

 सूचना मिलते ही रामलक्षन चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य क्य फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घायलो को एंबुलेंस से  सीएससी गौरी बाजार भिजवाया उन्होंने बताया कि दो की हालत गंभीर थी जिन्हें डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...