बारात में असलहा लहरा कर मचा रहा था गर्दा
मनोज रूगटां
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी क्षेत्र के ग्राम छितही बाजार निवासी अंगद पुत्र धनई को पुलिस ने चेकिंग के दौरान महाराजगंज सतगढ़यी पुलिया के पास से 32 बोर का पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया बताया जाता है कि इस गांव में आई बारात में युवक अवैध असला लहराकर गर्दा मचा रहा था जिसकी शिकायत गांव वालों ने पुलिस के की थी
बुधवार को एस आई श्रीनिवास हेड कांस्टेबल राजीव कुमार कांस्टेबल राजन सरोज द्घारा रात्रि चेकिंग अभियान चलाया जा रहा जहां महाराजगंज सतगढ़ही पुलिया के पास एक युवक को शक के आधार पर रोका जहां तलाशी लेने के दौरान उसके पास से 32 बोर का एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस मिला उसने अपना नाम अंगद पुत्र धनई निवासी छितई बताया पुलिस ने उसे आमर्स एक्ट में जेल भेज दिया
थाना प्रभारी रंणजीत भरौदिया ने बताया कि उक्त युवक द्घारा गांव मे आई बारात में अवैध असलहा लहराने की शिकायत की गयी थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें