मंगलवार, 27 मई 2025

पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने गौरी - रूद्रपुर के जर्जर मार्ग के उच्चीकरण एवं सुंदरीकरण की उठाई मांग

मनोज रूगटां

रुद्रपुर देवरिया कांग्रेस के प्रवक्ता रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से गोरखपुर देवरिया मार्ग स्थित गौरी बाजार से रुद्रपुर मार्ग के जर्जर मार्ग को उच्चीकारण के साथ सुंदरीकरण करण के लिए  मांग उठाई है 

उन्होंने कहा कि जनपद महाराजगंज से कुशीनगर हाटा होते हुए गौरी बाजार रुद्रपुर पटना घाट बड़हलगंज मऊ वाराणसी तक का आवागमन इसी रास्ते से है जहां छोटी से लगाए बड़ी गाड़ियां तक आती जाती हैं लेकिन गौरी बाजार से रुद्रपुर मार्ग जर्जर हो चुका है  गौरी बाजार से रुद्रपुर बाईपास तथा मंदिर से खजुआ तक चौराहा तक सुंदरीकरण व उच्ची करण किया जाने की मांग  उठाई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...