बेलवा दुबौली का अमृत सरोवर अन्य के लिए नसीहत
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया जल संकट के दौर में पानी की एक-एक बूंद आवश्यक है जल संरक्षण को बढ़ावा देना है सरकार ने अमृत सरोवर योजना लागू किया जिसे बेहतर वनाने हेतू सरकार ने ग्राम पंचायत में पानी की तरह पैसा खर्च किया इसके बावजूद भी रुद्रपुर विकासखंड में चिन्हित 21 अमृत सरोवरों का हाल इक्का-दुक्का को छोड़कर दयनीय स्थिति में है जिसको लेकर ग्राम पंचायत के अधिकारी एवं मनरेगा के ए पी ओ चुप्पी साधे बैठे हैं बताते चले की सरकार की योजना में अमृत सरोवर एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमें गांव वासियों के लिए अमृत सरोवर पर हर सुविधा उपलब्ध हो
रुद्रपुर विकासखंड में 21 ग्राम सभा में अमृत सरोवर बनाए गए हैं जहां कुछ को छोड़कर खुदाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर दिया गया वही ग्राम सभा वेलवा दुबौली खोपा, ईशरपुरा का अमृत सरोवर अन्य चिन्हित स्थान मैं बने अमृत सरोवर इन प्रधानों के लिए नसीहत बना है
रुद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सिलहटा में अमृत सरोवर पर लाखों खर्च किया गया जहां सुविधा के नाम पर मात्र एक सीड़ी निर्माण धीन है वही हाल रमपुरवा का है ग्राम धर्मपुर में एक सीड़ी का निर्माण है जहां कूड़ा करकट से पटा हुआ है ग्राम अनुसा का अमृत सरोवर में गंदगी की भरमार है पूरा सरोवर जलकुंभी से पटा है ग्राम रामचक ,धर्मपुर ,सतुआभार, रतनपुर ,निवही ,विट्ठलपुर, भगवान माझा ,बिशनपुर बगही जमीरा, लालपुर परासिया, मनिहरपुर, शीतल माझा के बने सरोवर का भी वही हाल है जहां लाखों खर्च कर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है ग्राम ईश्वरपुरा खोपा में प्रधान द्वारा बाउंड्री वॉल है वहां बैठने के लिए भी सुविधा है लेकिन सरोवर में पानी कम है ग्राम खोरमा का अमृतसरोवर सूखा है कम्मोवेस सभी चयनित ग्राम सभा के अमृत सरोवर का यही हाल है जहां सरकार का पैसा लाखों खर्च हुआ परन्तु सुविधा कोई नहीं है फर्क इतना है कि पोखरी को अमृत सरोवर का नाम दे दिया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें