सम्मान पाकर मेघावी छात्रों के खिले चेहरे
रुद्रपुर देवरिया शनिवार को बेलकुण्डा स्थित सीएस मेमोरियल इंटरमीडिएट कालेज सभागार मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे हाईस्कूल व इंटर के टॉप टेन मेधावियों को मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डा. रतनपाल सिंह द्वारा लैपटॉप व घड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया
विद्यालय के प्रवंधक गोकुल सिंह ने अतिथियों का अंग वस्त्र प्रदान कर किया स्वागत
मुख्य अतिथि डा रतनपाल सिंह ने मेधावियों विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम व लगन का परिणाम है कि सीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज की विद्यार्थी टॉपटेन सूची में है सभी मेधावी आने वाले समय में बेहतर शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं विद्यालय के प्राधानाचार्य ने कहा कि हमारे विद्यालय के छात्र लगातार 11 साल जिला टाप टेन में स्थान प्राप्त करते आ रहे हैं।
अतिथियों द्वारा हाईस्कूल के जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली अमृता मौर्या कोलैप टॉप ,अदिति सिंह, अनान्या शर्मा, स्मिता साहनी, श्रेया सिंह, प्रिती मौर्या,नेहा मौर्या, को मेडल व घड़ी तथा इंटर में संयुक्त रुप से जिले में 10 वां स्थान प्राप्त करने वाले अजय कुमार निषाद,ज्योति मौर्या को लैपटॉप, अंकिता, स्नेहा त्रिपाठी, नितिन गुप्ता, शीतल निषाद,अमित मौर्या को मेडल और घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया जहा सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे
सम्मान समारोह में विद्यालय के प्राधानाचार्य गोकुल सिंह, प्रबंधक चन्द्रभान सिंह,जिला पंचायत सदस्य सुनिल निषाद, अंकित प्रताप सिंह,मंटन सिंह, अरविंद सिंह, विज्ञान सिंह, रत्नेश त्रिपाठी, योगेन्द्र निषाद, सहित अभिवाहक गण मौजूद थे संचालन रामाकांत निषाद ने किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें