हाइपरटेंशन की समस्या से वचने के लिए अपने डाइट पर दें विशेष ध्यान- डा० एस के राव
रुद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शनिवार को सी एच सी रुद्रपुर मे विश्व हाइपरटेंशन दिवस शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ अधीक्षक डा० एस के राव ने शिविर का फीता काटकर किया गया शिविर में एनसीडी की टीम द्घारा बीपी 65 , सुगर 15 मरीज साथ साथ हाइपरटेंशन के 8 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
शिविर मे बीपी 65 , सुगर 15 मरीज के साथ हाइपरटेंशन के 8 मरीजो का किया गया स्वास्थ परीक्षण
अधीक्षक डा० राव ने कहा कि उच्च रक्तचाप बहुत ही घातक बीमारी है। यह समस्या अनियमित खानपान और खराब जीवनशैली के कारण होती है। हाइपरटेंशन की वजह से हार्ट ,किडनी की दिक़्क़त होने की संभावना बढ़ जाती है। हाइपरटेंशन बीमारी के बारे में शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।
एनसीडी नोडल अधिकारी डा० हरि मोहन पांडेय ने बताया कि भोजन में पालक और पत्तेदार सब्जियां को खाना चाहिए। वहीं फल में केला, तरबूज, जामुन खाना चाहिए। सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है कि आपका ब्लडप्रेशर 120और 80 मिलीमीटर के बीच रहे। इससे ज्यादा ब्लड प्रेशर होने पर व्यक्ति हाइपरटेंशन का शिकार हो जाता है।
इस दौरान डा० एस के राव, डा० हरि मोहन पांडेय, बीएचडब्लू विकास कुमार, एनसीडी स्टाफ नर्स अंकिता सिंह, एनसीडी काउंसलर शिल्पी, एलटी चंदन मधुकर, एआरओ जय प्रकाश यादव आदि स्टाफ थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें