गुरुवार, 12 जून 2025

25 हजार इनामिया अभियुक्त के घर पुलिस ने डुग्गी पिटवाकर किया नोटिस चस्पा

दोनों अभियुक्त पर रुद्रपुर कोतवाली में है मुकदमा पंजीकृत


 रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा रुद्रपुर कोतवाली के क्षेत्र के दो फरार अभियुक्तो पर किए गए इनाम घोषित को लेकर क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव के निर्देश पर रुद्रपुर पुलिस ने दोनों अभियुक्तो के घर डुग्गी पिटवाकर नोटिस चस्पा किया

गुरुवार को रुद्रपुर थाना प्रभारी रणजीत सिंह भरौदिया उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के साथ रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की ग्राम अहलादपुर मरकड़ी में वांछित अभियुक्त आकाश यादव पुत्र मुन्नु के घर डूगगी पिटवाकर नोटिस चस्पा किया अभियुक्त के विरुद्ध रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा मु.अ. संख्या 247/ 2020 धारा 498ए 304 वी 506 आईपीसी व 3 /4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है

पुलिस ने गांव डुग्गी  पिटवाकर कराई मुनादी

 एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम एकौना के इनामिया वांछित अभियुक्त राजेश मोहन पांडे पुत्र स्वर्गीय जगदीश पांडे के घर आदेश के नोटिस को चस्पा करते हुए डुग्गी बजाकर मुनादी कराई अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ संख्या 70 / 2022 धारा 419 420 467 468.471 के तहत मुकदमा पंजीकृत है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...