दुर्घटना के बाद भी नहीं चेत रहा है विभाग ,एसडीएम ने लिखा पी.डब्लू डी को पत्र
मनोज रूंगटा
दुर्घटना को दावत दे रहा है दुग्धेश्वर मंदिर के समीप मोड़ पे सड़क पर बना गड्ढा
रुद्रपुर देवरिया नौरंगिया हाटा- गौरी बाजार- रुद्रपुर मार्ग पर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के समीप बना गढढ़ा किसी हादसे का इंतजार कर रहा है वही पूर्वी बाईपास पर विभाग द्वारा कोई सांकेतिक चिन्ह न होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसको लेकर एसडीएम ने पी डब्लू डी विभाग के अभियंता को पत्र लिखा हैएस डी एम ने लिखे गए पत्र में कहा कि दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के समीप गौरीवाजार रुद्रपुर बाईपास मोड़ तिराहा पर रोड टूटने से रोड के बीच में गड्ढा हो जाने के कारण दुर्घटनाएं होना संभावित है तथा पूर्वी बाईपास लमुआ चौराहा स्थित प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर के समीप विद्यालय व गांव होने के नाते आवा गमन को देखते हुए स्पीड टेबल या रम्बलर तथा पूर्वी बाईपास चौराहा (क्रॉसिंग) पर स्पीड टेबल अथवा रैंबलर के साथ साइन बोर्ड लगाने की मांग की इसके न होने से आए दिन दुर्घटना होती है जिसकी कापी पी.डब्ल्यू. डी के साथ जिलाधिकारी देवरिया को भेज कर अवगत कराया है
दूग्धेश्वर नाथ वार्ड के निवासी अधिवक्ता आनंद सिंह रामदरस कुशवाह मृत्युंजय गिरी सरवन पटेल ने बताया कि दूग्धेश्वर नाथ मोड पर बड़ा गड्ढा हो गया है जहां आए दिन लोडेड गाड़ियां गड्ढे में फंस जाती हैं जिससे जाम भी लग जाता है और दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें