बुधवार, 11 जून 2025

स़ुजय ने कैट की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के दुग्धेश्वर नाथ वार्ड निवासी व्यवसायिक महेश जायसवाल के पुत्र सुजय जयसवाल ने देश की प्रतिष्ठित परीक्षा CAT को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) और भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) से प्रवेश के लिए प्रस्ताव प्राप्त किया है।

 सुजय जयसवाल शुरू से ही मेधावी छात्र रहे उन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर यह सफलता हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, शिक्षक और शहरवासी गौरवान्वित हैं

सुजय ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और अपने निरंतर अभ्यास को दिया। उन्होंने यह भी बताया कि वह प्रबंधन के क्षेत्र में कुछ नया करना चाहते हैं और देश के विकास में योगदान देने का सपना देखते हैं। सुजय की यह उपलब्धि रुद्रपुर के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...