बुधवार, 11 जून 2025

एस डी एम ने किया तटवंधों का निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

बाढ़ सुरक्षात्मक परियोजना के कार्या में तेजी लाए एस डी एम

रुद्रपुर देवरिया मानसून को देखते हुए बुधवार को उप जिलाधिकारी ने सिंचाई  विभाग के अधिकारियों के साथ कछार क्षेत्र के वंधों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया कहां समय से पहले कार्य को पूर्ण करा ले

बुधवार को एसडीएम हरिशंकर लाल में रुद्रपुर क्षेत्र के गोर्रा नदी स्थित भुसवल पिड़रा तटबंध करनपुरा तटबंध  पांडे माझा तटबंध तथा राप्ती नदी स्थित तिघरा मराछी वाध का निरीक्षण किया साथ में आये सिचाई विभाग के अधिकारी संजय सिंह को आवश्यक निर्देश देते हुए समय से पहले कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया इस दौरान पिड़रा स्थित वाढ़ चौकी  व  स्टोर का भी निरीक्षण किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...