बाढ़ सुरक्षात्मक परियोजना के कार्या में तेजी लाए एस डी एम
रुद्रपुर देवरिया मानसून को देखते हुए बुधवार को उप जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ कछार क्षेत्र के वंधों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया कहां समय से पहले कार्य को पूर्ण करा ले
बुधवार को एसडीएम हरिशंकर लाल में रुद्रपुर क्षेत्र के गोर्रा नदी स्थित भुसवल पिड़रा तटबंध करनपुरा तटबंध पांडे माझा तटबंध तथा राप्ती नदी स्थित तिघरा मराछी वाध का निरीक्षण किया साथ में आये सिचाई विभाग के अधिकारी संजय सिंह को आवश्यक निर्देश देते हुए समय से पहले कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया इस दौरान पिड़रा स्थित वाढ़ चौकी व स्टोर का भी निरीक्षण किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें