रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की ग्राम विट्ठलपुर में एक सप्ताह पूर्व मारपीट में घायल युवक की मौत इलाज के दौरान शनिवार को मेडिकल कॉलेज में हो गई हो गई शव आने पर नाराज परिजनों ने रुद्रपुर के सेमरौना चौराहे पर सड़क जाम कर उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जहां पुलिस बल मौजूद थी
मालूम हो के 13 जून को विट्ठलपुर निवासी हरि भजन उर्फ गोलू उम्र 18 वर्ष को गांव के ही रतनदीप सीहोर चौक निवासी राज व अन्य एक साथी ने बुरी तरह मारपीट दिया था जिससे वह घायल हो गया जहां जिसका इलाज गोरखपुर मेडिकल. कॉलेज में चल रहा था शनिवार को उसकी मौत हो गई पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया
घटना से नाराज परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर सैकड़ो से अधिक की संख्या में महिलाएं पुरुष सेमरौना चौराहे पर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे भीड़ बढ़ती देख बरहज क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रंजीत भरौदिया एकौना थानाघ्यक्ष अभिषेक राय राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्या व अन्य पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने बुझाने लगी लेकिन परिजन उक्त व्यक्तियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने पर अड़े रहे लगभग 1 घंटा जाम चलने के उपरांत पुलिस ने शव को पुलिस के साए के साथ उसके निवास विट्ठलपुर पहुंचा जहां दाह संस्कार किया जाएगा
थाना प्रभारी रंजीत सिंह भरौदिया ने बताया कि मृतक के माता दुर्गावती देवी के तहरीर पर रतनदीप ,राज व एक अज्ञात के विरुद्ध धारा 115(2)117(2 )के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ा दी जाएगी बताया जाता है कि मामला लड़की संबंधी है जो एक साल पहले चला आ रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें