रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लखना घाट में शुक्रवार के साँयम पैतृक जमीन को लेकर पट्टीदारों ने मारपीट की जिसमें एक का सर फूटा दो बुरी तरह घायल है
लखना घाट निवासी देवी दयाल यादव पुत्र श्यामसुंदर ने रुद्रपुर कोतवाली में दिए गए तहरीर ने कहा कि शुक्रवार को मेरे पटटीदार भरत पुत्र राम अवध व अन्य पैतृक जमीन को लेकर दरवाजे पर चढ़कर गाली गुप्ता देने लगे जहां मैं व मेरा भाई ओंकार विरोध किया तो लाठी डंडे व धारेदार हथियार से मार कर घायल कर दिया जिनका इलाज चल रहा है पुलिस में पिड़ित के तहरीर पर उक्त पटीदारों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई कर रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें