प्रदेश भर के युवाओं का चयन उनके वाक् कौशल और चिंतनशीलता के आधार पर किया गया
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में आयोजित दो दिवसीय उत्तर प्रदेश यंग थिंकर्स मीट 2025 में उप नगर रूद्रपुर के उत्कर्ष रावत को डेलीगेट के रूप में भाग लेंगे जिनका चयन कमेटी द्वारा किया गया है।
इस दो दिवसीय इस शिविर में प्रदेश भर के युवाओं का चयन उनके वाक् कौशल और चिंतनशीलता के आधार पर किया गया, जिसमें उत्कर्ष ने अपनी जगह बनाई।
उत्कर्ष रावत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े है तथा सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर खुलकर अपने विचार व्यक्त करते हैं। लोकनीति द्वारा आयोजित इस विचार शिविर में चयनित युवा उत्तर प्रदेश के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक विकास पर विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में गहन चर्चा करेंगे। इस उपलब्धि पर सामाजिक और राजनीतिक लोगो ने उन्हें बधाई दी
कार्यक्रम के संयोजक सत्येंद्र त्रिपाठी ने उत्कर्ष के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें