26 मई की रात में चोर ने दुकान की खिड़की काटकर एण्ड्रायड मोबाइल की थी चोरी
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया उप नगर रूद्रपुर कस्बा से बीते 26 मई की रात में एक चोर द्वारा दुकान की खिड़की काटकर किए गए दस चोरी के मोबाइल में पंजीकृत मुकदमा में मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक शिवम तिवारी, विनोद कुमार यादव का. प्रदीप यादव वैभवप्रताप सिंह ने दूग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित सहनकोट देवी के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसके पास से 10 मोबाइल एण्ड्रायड का बरामद किया उसने अपना नाम नीरज साहनी पुत्र लाल बचन मलाह टोली वार्ड बताया पुलिस में मोबाइल कब्जे में लेते हुए अभियुक्त नीरज को जेल भेज दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें