हनुमान जी के पूजा के साथ प्रारंभ हुआ भंडारे का आयोजन
मनोज रुंगटा
भंडारे का शुभारंभ मंगलवार को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल ने हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू किया होटल के एम डी व सोनी त्रिपाठी छठठे लाल निगम ने उपस्थित सैकड़ो लोगों मे प्रसाद वितरण किया
धार्मिक पर्व पर भंडारे का आयोजन एक पुनीत कार्य.छठठे लाल निगम
छठठे लाल निगम ने कहा कि ऐसे आयोजन एक पुनीत कार्य है जिससे समरसता भी आती है एम डी सोनू त्रिपाठी ने कहा कि मेरे द्वारा धार्मिक पर्व पर ऐसे ही आयोजन किए जाते हैं जिससे मन में शांति वह श्रद्धा भाव उत्पन्न होता है
भंडारे में अधिवक्ता कृष्ण मूर्ति त्रिपाठी अजीत त्रिपाठी मनोज भाटिया जितेंद्र मिश्रा अरविंद त्रिपाठी सुभाष शुक्ला बबलू शुक्ला इंजीनियर करण पत्रकार सुरेंद्र मिश्रा मनोज रूंगटा विनय गुप्ता आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें