मनोज रूंगटा
एम एल सी डा रतन पाल सिंह ने किया बस स्टेशन का निरीक्षण कहा- 55 लाख की लागत से होगा बस स्टेशन का उच्चीकरण
रुद्रपुर देवरिया विधान परिषद सदस्य डॉ रतनपाल सिंह ने सोमवार को सहायक क्षेत्रीय उप प्रबंधक के साथ रुद्रपुर के जर्जर बस स्टेशन का निरीक्षण किया और कहा कि 55 लाख की लागत से बस स्टेशन का उच्ची करण के साथ सुंदरीकरण होगा उन्होंने बताया कि बरसात में यात्रियों को काफी असुविधा होती थी
रुद्रपुर का जर्जर बस स्टेशन मुंगेरीलाल का वन गया हसीन सपना
बताते चले कि रुद्रपुर का जर्जर बस स्टेशन मुंगेरीलाल का हसीन सपना बन गया है जहां रोज जनता हाईटेक बस स्टेशन बनने का नाम सुन सुनकर ऊब चुकी है इसके पूर्व भी कई बार नेताओं द्वारा अधिकारियों के साथ निरीक्षण कराया जा चुका है लेकिन बस स्टेशन आज भी उसी हालत में है
दो माह पूर्व बाकायदा जन प्रतिनिधि द्वारा पी पी मॉडल बस स्टेशन की स्वीकृत को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया था जहां अति शीघ्र टेंडर होने के बाद कार्य शुरुआत की बात कही गई थी सबसे बड़ी विडंबना है कि उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री देवरिया जनपद के प्रभारी भी हैं जो देवरिया जनपद में रुद्रपुर बस स्टेशन आता है उसके बाद भी आज इस पर राजनीति शुरू है
निरीक्षण के दौरान सहायक क्षेत्रीय उप प्रवंधक कपिल देव प्रसाद परिवहन विभाग के जेइ राम अभिलाष चौधरी लिपिक अरविंद, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम दिलीप जायसवाल शिवम श्रीवास्तव सहित भाजपा नेता उपस्थित थे
विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा रुद्रपुर बस स्टेशन को हाईटेक बनाने के लिए पी पी मॉडल की मिली मंजूरी शीघ्र होगा कार्य शुभारंभ
बस स्टेशन को लेकर स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि रुद्रपुर बस स्टेशन के उच्चीकरण के लिए 55 लाख रुपए स्वीकृत पूर्व में हुआ था लेकिन भवन जर्जर को लेकर मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से अनुरोध किया जहां जर्जर बस स्टेशन को हाईटेक बनाने तथा आधुनिक माड़ल मे सुज्जित करने हेतु पी पी मॉडल बनाने पर प्रस्ताव बना जिसकी मंजुरी मिल गयी है
विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि कैबिनेट में पत्रावली गई थी जो स्वीकृत होकर टेंडर होने के लिए अनुमोदन मिल गया है टेंडर होने के उपरांत रुद्रपुर जर्जर बस स्टेशन शीघ्र ही बस स्टेशन हाईटेक मॉडल बनेगा जिसमें बस स्टेशन परिसर में सुसज्जित दुकान यात्रियों व पर्यटको के ठहरने के लिए व्यवस्था आदि व्यवस्था होगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें