सोमवार, 2 जून 2025

वाटर पार्क की दीवार गिरने से किशोर की हुई मौत एक घायल

मनोज रूगंटा

पीआरडी का जवान अपने खेत में बनवाया था वाटर पार्क

मृतक किशोर आया था अपने ननिहाल, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाला

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर के सटे गोपालपुर भभौली में सोमवार के सुबह 8:00 बजे वाटर पार्क का दीवाल गिरने से दो किशोर घायल हो गए जिसमे एक की मौत मौके पर हो गई दूसरा घायल हो गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर  शव को कब्जे में लेकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया किशोर की मौत से लोग आक्रोशित हो गए 


जानकारी के अनुसार भभौली निवासी पीआरडी का जवान राजेंद्र तिवारी उर्फ नंन्हे अपने खेत में वाटर पार्क का निर्माण कराये थे जिसका आज शुभारंभ पानी भर के कर रहे थे इसी दौरान वहीं के दो निवासी किशोर  वाटर पार्क मैं नहाने गए लेकिन दीवार कमजोर होने  से भरभरा कर गिर गई जिसमें संगम निषाद पुत्र सुनील उम्र 12 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर थाना हाटा की मौत हो गई दूसरा श्याम पुत्र जितेंद्र निवासी भभौली घायल हो गया मृतक संगम अपने ननिहाल राजा राम के यहा आया था

किशोर की मौत का समाचार सुनते ही सैकड़ो की संख्या में भीड़ जमा हो गई और लोग आक्रोशित हो गए सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रंजीत भदौरिया मय फोर्स पहुंचकर स्थिति को संभाला तथा वाटर पार्क के संचालक को थाने ले आयी

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना इत्तेफाकिया हुआ है परिजनों से तहरीर ले ली गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...