महिला अपनी बेटी के यौन शोषण मामले में थी गवाह जिसकी 3 जून को कोर्ट में थी पेशी
मनोज रूंगटा
पचलड़ी चौराहा से दवा करा कर घर लौट रही थी महिला
जानकारी के अनुसार पलिया निवासी दुर्गावती देवी पत्नी गुलाब यादव उम्र 55 वर्ष रविवार को दवा कराने पचलडी चौराहे पर गई थी दवा के उपरांत पैदल घर जा रही थी कि रामपुरवा के पास वाईक सवार चार युवको ने रोक लिया और सीने में गोली मार दी जिससे वह लहुहान होकर गिर पड़ी गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूद्रपुर पहुंचाया जहां डॉक्टरों में स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा फॉरेंसिक टीम व एस ओ जी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की बारीकी से परिवार वालों से जानकारी प्राप्त की और पुलिस को हमलावरों का शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया
घायल महिला को पांच लड़के व दो लड़कियां थी जिसमें एक लड़की ममता की शादी गगहा थाना क्षेत्र में हुई थी जिसमें परिवार से कुछ अनबन चल रही थी
बताया जाता है कि 1 साल पूर्व एकौना थाना में यूवती से यौन शोषण मामले मे युवक पर केस दर्ज था जिसमें महिला अपनी बेटी की योन शोषण में गवाह थी जिसमे 3 जून को कोर्ट में गवाही देना था घटना इसी क्रम से जोड़ को देखा जा रहा है
आरोप है कि 3 जून को गवाही न देने का दबाव बनाया जा रहा था महिला द्वारा गवाही देने की बात पर युवकों ने गोली सीने में मार दी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें