शनिवार, 7 जून 2025

पुलिस अधीक्षक की नयी पहल – प्रत्येक थाने पर सहायक दिवसाधिकारी/रात्रिधिकारी की होगी नियुक्ति

नए कलेवर में होंगे सहायक दिवसाधिकारी/रात्रिधिकारी

मनोज रूंगटा

जनता को सहज एवं सुगम पुलिस सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक प्रभावी कदम- एस.पी विक्रांत वीर

रुद्रपुर देवरिया जनपद में आमजन की शिकायतों की शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण सुनवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने एक महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नई पहल की शुरुआत की है जिसके तहत समस्त थानों पर “सहायक दिवसाधिकारी/रात्रिधिकारी” की नियुक्ति की गई है, जो प्रत्येक दिवस पर आमजन से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने  में थानाध्यक्ष एवं दिवसाधिकारी को सहयोग करेंगे  उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था जनसुनवाई की पारदर्शिता बढ़ाने, पुलिस-जन सहयोग को मजबूत करने तथा जनता को सहज एवं सुगम पुलिस सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।

सहायक दिवसाधिकारी/रात्रिधिकारी फरियादियो  की समस्याएं सुनकर उनका करेगे प्राथमिक निस्तारण 

सहायक दिवसाधिकारी/रात्रिधिकारी का प्रतीकात्मक फोटो 

सहायक दिवसाधिकारी/रात्रिधिकारी के रूप में नियुक्त अधिकारी दिन-रात थाने पर उपलब्ध रहेंगे तथा आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनका प्राथमिक निस्तारण कराना सुनिश्चित करेगें। गंभीर या उच्चस्तरीय मामलों को वे वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

 इस व्यवस्था से उन व्यक्तियों को विशेष राहत मिलेगी जिन्हें अपनी समस्याओं की सुनवाई के लिए बार-बार थाने आना पड़ता हैं। साथ ही इससे पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता व जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...