मनोज रूंगटा
#ईदगाह व मस्जिदों पर अकीदत के साथ हुई नमाज अदा नमाजियो ने अमन और खुशहाली की मांगी दुआ
#नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद त्यौहार में बाटी खुशियां
#रुद्रपुर कर्बला पर 6:30 बजे तथा 7:00 बजे दो सिफ्ट में हुई नमाज अदा मौलाना सद्दाम ने ईद उल अजहा की कराई नमाज अदा
#देवरिया में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर तथा रुद्रपुर में एसडीएम हरिशंकर लाल क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव ने ईदगाह पहुंचकर लोगों को दी मुवारकवाद
#त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे
#नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पूरी पुलिस ने वरती सतर्कता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें