बथुआ नदी की सफाई से बथुआ रिवर फ्रंट की बढ़ेगी सुंदरता छठठे लाल निगम
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के बथुआ रिवर फ्रंट स्थित बथुआ नदी का सफाई नगर पंचायत द्वारा पोकलैंड मशीन से कराया जा रहा है जिससे बथुआ रिवर फ्रंट की रौनक बढ़ जाएगी
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम में बताया कि वथुआ रीवर फ्रंट एक पिकनिक स्पॉट है जिस पर सैकड़ो महिलाओं बुजुर्ग बच्चे सुबह शाम टहलने आते हैं जहां बथुआ नदी है जिस पर सिल्ट जम गया था उसकी पोकलैंड से सफाई करायी जा रही है ताकि टहलने वालों को अच्छी हवा मिल सके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें