पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस के अधिकारियों को बंधे के सुरक्षा को लेकर बंधे पर पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया
मनोज रूगटां
रुद्रपुर देवरिया मानसून को देखते हुए जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ रुद्रपुर कछार क्षेत्र के राप्ती व गोर्रा नदी के तटबंधों के सुरक्षात्मक हो रहे परियोजना के तहत कार्यों का निरीक्षण कर साथ चल रहे सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए समय से पहले कार्य पूर्ण करने को कहा
कहा -समय से पहले बाढ़ के सुरक्षात्मक हो रहे कार्य को पूर्ण करा ले
डी एम ने चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्या
निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एक चौपाल लगाया जहां उपस्थित जनता से बाढ़ संबंधित जनहित की समस्याओं से रुवरू हुई जहां उपस्थित बुजुर्ग महिला को जिलाधिकारी ने माला पहनकर उनका स्वागत किया
चौपाल में उपस्थित हरेंद्र सिंह त्यागी ने तिघरा मराछी बाँध पर पटरी न होने से लोगों को आवागमन में परेशानी रेन कट होने से बांधों पर खतरा मंडरा रहा है जिसे जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बैरियर लगाने की बात कही वहीं कहा कि एस्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया गया है स्वीकृत होते हुए कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा
बंधे को सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस के अधिकारियों को बंघे पर पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया
ग्राम प्रधान मनोज ने जनहित की समस्या को अवगत कराया चौपाल में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा पी डब्लू डीके सहायक अभियंता क्षितिज जायसवाल अवर अभियन्ता पाँचू चौहान स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी सत्येंद्र राव थाना प्रभारी रंजीत भरौदिया एकोना थानाध्यक्ष अभिषेक राय अनिरुद्ध चौधरी दिवाकर आदि प्रधान उपस्थित थे
बाह्य सहायक परियोजना खंड वस्ती के ठेकेदार पर कार्रवाई करने का डीएम में दिया निर्देश
ग्राम पिड़रा में लगाए गए चौपाल मे समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह त्यागी ने जिलाधिकारी देवरिया को बाह्य सहायक परियोजना खंड लोक निर्माण विभाग बस्ती द्वारा नेबुआ नौरगिया-हाटा-गौरी बाजार रूद्रपुर मार्ग पर दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के सामने हुए गड्ढे को लेकर शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता से जानकारी मागी उन्होंने बताया कि यह सड़क एशियन विकास वैक के द्वारा बनाया गया है जहां सन 20-27 तक देखरेख बाह्य एजेंसी को करनी है जिस पर जिलाधिकारी ने आदेशित किया कि एक पत्राचार कर सड़क को तत्काल ठीक कराया जाय अगर नहीं होता है तो तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जाए इसके पूर्व एसडीएम रुद्रपुर में 9 जून को एक पत्राचार कर इस विभाग को अवगत कराया था
गोताखोरो ने पारिश्रमिक के लिए डी एम से लगाई गुहार
चौपाल में उपस्थित गोताखोर मनोज निषाद राजेश पासवान रामकरण घूरे पासवान जालंधर पासवान रूपम साहनी विमलेश निषाद निवासी पिडरी ने जिला धिकारी से अपने मजदूरी के लिए गुहार गुहार लगाई और कहां की हम लोग बरसों से क्षेत्र में आने वाली दैविक आपदा बाढ़ तथा अन्य कार्य के लिए बुलाए जाते हैं जहां हमें कोई पारिश्रमिक नहीं दिया जाता है उन्होंने कहा कि आप लोगों के लिए शासन को पारिश्रमिक दिलाने हेतु पत्र भेजूंगा अगर किसी द्वारा बाढ़ के समय कार्य लिया जाता है तो तत्काल अन्य मद से भुगतान कराया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें