बुधवार, 18 जून 2025

मंदिर में नाबालिक लड़की से शादी रचा रहे है युवक को पुलिस ले आई थाने

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम रानिहवा स्थित हनुमान मंदिर पर बुधवार को नाबालिक लड़की से शादी रचा रहे युवक को पुलिस के सहयोग से महिला कल्याण समिति के टीम ने दोनों को थाने ले आई जहां कागजी कार्रवाई कर लावालिक लड़की को वन स्टाफ सेंटर ले गई 

 बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खुजरी निवासी . महेंद्र प्रसाद पुत्र राम प्रताप प्रसाद उम्र 38 वर्ष छितही बाजार निवासी की एक नाबालिक लड़की से बुधवार को हनुमान मंदिर पर शादी रचाने जा रहा था ग्रामीणों द्वारा महिला कल्याण समिति के हेड क्वार्टर लखनऊ 1098 पर सूचना दी सूचना मिलते ही महिला कल्याण की प्रभारी कोऑर्डिनेटर अनुराधा राज अपने टीम मीनू जायसवाल व अमित के साथ मंदिर पहुंचकर पुलिस के सहयोग से दोनों को रुद्रपुर कोतवाली ले आई जहां जहा कागजी कार्रवाई पूरा कर नाबालिक लड़की को वन स्टाफ सेंटर ले गई

1098 की सूचना पर पहुंची महिला कल्याण विभाग की टीम

प्रभारी कोऑर्डिनेटर अनुराधा राज ने बताया कि किसी ने हमारे हेड क्वार्टर 1098 पर सूचना दी  की एक युवक द्वारा नाबालिक लड़की से शादी रचाई जा रही है जहां सूचना मिलती ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई

बताया जाता है कि युवक महेंद्र का छितही बाजार में ननिहाल है जहां उसका आना-जाना लगा था वही गांव की एक लड़की से उसका संबंध हो गया जहां परिजनों के रजामंदी से शादी कर रहे थे शादी के दौरान लड़के की बहन तथा लड़की की मां भी उपस्थित थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...