मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया उपनगर रुद्रपुर निवासी आनंद सोनकर पुत्र बाबूलाल निवासी आजाद नगर को रुद्रपुर पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर मंगलवार को उसके निवास स्थान आजाद नगर से गिरफ्तार किया उसके विरूद्ध रुद्रपुर कोतवाली मु. अ. संख्या 408/ 24 धारा 191 (2)115(2) 109 / 352 351 (3 )के तहत मुकदमा पंजीकृत थागिरफ्तार करने वालों में उप निरीक्षक शिवम तिवारी कांस्टेबल दिनेश चौहान प्रदीप कुमार थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें