सोमवार, 16 जून 2025

विधायक ने किया सी एम कृषक दुर्घटना बीमा कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों मे सहायता राशि वितरण

पॉच लाख रुपये सी एम कृषक दुर्घटना बीमा कल्याण योजना की सहायता से आश्रित कर सकते है अपने परिवार का जीवन यापन जयप्रकाश निषाद

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा कल्याण योजना के तहत सोमवार को रुद्रपुर तहसील सभागार में विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा 11 लाभार्थियों को पांच पाँच लाख रुपए की अनुदान राशि दी गई चेक पाकर लाभार्थियों की आंखें छलक आयी  जिन्हें अतिथि व एसडीएम में ढाढ़स बधाते हुए पैसों को जरूरी कार्य में खर्च करने की सलाह दी 

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि सरकार ने पीड़ित परिवारों के मृतक आश्रिता को पाचं पॉच लाख रुपये कृषक दुर्घटना बीमा कल्याण योजना के तहत दी है ताकि आश्रित अपने परिवार का जीवन यापन कर सके 

एस डी एम हरिशंकर लाल ने कहा कि सरकार के तरफ से किसानों को दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतक के आश्रित को पांच लाख रुपए की सहायता राशि दी जा रही है सहायता राशि पाने वाले में ग्राम बर्दगोनिया की अर्पिता देवी, बेलकुंडा की अशर्फी देवी, नकडीहा की फूलमती देवी पचरुख की पूजा देवी खोरमा की सुनीता देवी रुद्रपुर को की वेली देवी होली बलिया के रामदरस डहरौली बुजुर्ग के मालती सिंह जंगल महीगंज के मीना देवी को 5 -5 लाख  दिव्यांग राम प्रसाद को 1लाख 25 हजार का अनुदान दिया गया है

 कार्यक्रम में तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव जितेंद्र गुप्ता कर्मवीर  सोलंकी लेखपाल पीतांबर सिंह उदय प्रताप चंद्रभूषण तिवारी अरविंद कुशवाहा अजय यादव योगेंद्र तिवारी प्रतिभा यादव संकट मोचन चतुर्वेदी सिद्धार्थ गौतम देवेंद्रनाथ प्रीति सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...