मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के लाला टोली वार्ड निवासी वांछित अभियुक्त आकाश वर्मा पुत्र रमेश वर्मा को शुक्रवार को पुलिस ने उसके निवास स्थान से मूखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया अभियुक्त के विरुद्ध रुद्रपुर कोतवाली में मु.अ.संख्या 406/ 2024 धारा 115(2) 352. 351 (3)117(2) 109 बी एन एस व धारा 3(2)5 एस सी एसटी के तहत दर्ज था
मुखवीर की सूचना पर उप निरीक्षक शिवम तिवारी कांस्टेबल प्रदीप यादव कांस्टेबल राजेश यादव के साथ शुक्रवार को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें