शुक्रवार, 13 जून 2025

रुद्रपुर के लाल डॉ. प्रत्युष सिंह का यूनिवर्सिटी ETH ज्यूरिख स्विट्जरलैंड में हुआ चयन

इससे पूर्व त्सिंगुआ यूनिवर्सिटी, बीजिंग में हुआ था चयन

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया  रुद्रपुर तहसील क्षेत्र ग्राम पिडरा निवासी प्रत्युष विहार विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह के पुत्र डॉ. प्रत्युष कुमार सिंह का चयन विश्वप्रसिद्ध ETH ज्यूरिख – स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, स्विट्ज़रलैंड में पोस्टडॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए हुआ

 डॉ. प्रत्युष का इससे पूर्व त्सिंगुआ यूनिवर्सिटी, बीजिंग में चयन हुआ था, जो विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर है। 

डॉ. प्रत्युष को.18 जून को चीन में जॉइन करना था, परंतु ETH ज्यूरिख से शुक्रवार को चयन का मेल मिलते ही परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों, शिक्षकों, मित्रों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...