ना उम्मीद को उम्मीद देना हम सभी का कर्तव्य डी एम
रुद्रपुर देवरिया शनिवार को रुद्रपुर तहसील सभागार भवन में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां कुल 45 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 14 का निस्तारण कर दिया गया समाधान दिवस में राजस्व के मामले छाए रहे इस दौरान एस डी एम ने विकलांग सहित 5 लाभार्थियों को राशन कार्ड वितरण किया
संपूर्ण समाधान दिवस में रुद्रपुर आजाद नगर निवासी अभिषेक सिंह ने एक हफ्ता से जला ट्रांसफार्मर अब तक न लगाए जाने का प्रार्थना पत्र मलाह टोली वार्ड निवासी अजीजन निशा ने पड़ोसी द्वारा पूर्व रास्ते को दरवाजा लगाकर बंद करने पलिया निवासी अंकित ने जन्म प्रमाण पत्र तथा सचौली पटवानिया के प्रधान राम गोविंद ने विद्यालय में ट्रांसफार्मर न लगने से बिजली न होने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने एक्सियन बिजली व बीएसए को बुलाकर 3 दिन के अंदर एस्टीमेट बनाने को कहा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहां की शासन के मनसा के अनुरूप पीड़ितों को तत्वरित न्याय देना है जिसमें समयबद्ध समय से प्रार्थना पत्र का निस्तारण पुलिस टीम के साथ सामंजस स्थापित कर करना है
उन्होंने एसडीम हरि शंकर लाल सहित राजस्व कर्मियों को अच्छे कार्यों के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज जितने भी प्रार्थना पत्र पड़े हैं जिसमें सभी राजस्व कर्मियों ने स्पाट पर जाकर प् पूर्व से अवलोकन किया था इसलिए हर चीज का साक्ष्य सहित प्रार्थना पत्र पीड़ित के साथ उपस्थित थे उन्होंने सभी से ऐसे ही कार्य करने के लिए कहा
दिव्या मित्तल ने कहा कि ना नाउम्मीद को उम्मीद देना हम सभी का परम कर्तव्य है
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मातहतो से कहा कि राजस्व कर्मियों के साथ प्रार्थना पत्र का निस्तारण करावे
समाधान दिवस में एस डी एम हरिशंकर लाल क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायब तहसीलदार अनिल तिवारी एक्सियन ऋषि यादव एक्सियन बाढ़ खंड अनिल जाटव मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल गुप्ता अधिशासी अधिकारी नीतीश गौरव सहित सभी थानों के प्रभारी व राजस्व कर्मी उपस्थित थे
समाधान दिवस में विकलांग सहित पांच लाभार्थियों को किया राशन कार्ड वितरण
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर क्षेत्र के पांच गरीब लाभार्थी अमिताभ पुत्र छेदी निवासी भेड़ी सुनीता पत्नी नन्हे ,मधु देवी पत्नी श्रवण ,राकेश पुत्र मुरली निवासी वेलवा दुवौली को जिला पूर्व अधिकारी के समक्ष राशन कार्ड वितरण किया
राष्ट्रीय पर्यावरण अभियान के तहत जिलाधिकारी ने किया पौधारोपण
राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान माह में समाधान दिवस पर आयी जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया और कहा कि सभी लोग एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाए और इसे सुरक्षा करने का संकल्प ले वृक्षारोपण में एसडीएम हरिशंकर लाल सहित फॉरेस्ट विभाग की अधिकारी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें