भागवत कथा सुनने व भगवान को मन में वसाने से व्याक्ति के जीवन में आता है परिवर्तन ब्रजेश त्रिपाठी
मनोज रूंगटा
ध्रुव चरित्र और भक्त प्रह्लाद के रोचक प्रसंग सुन कर श्रोता हुये भाव विभोर
रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के ग्राम महेशपुर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन बुधवार को कथा व्यास ब्रजेश मणि त्रिपाठी जी महाराज ने ध्रुव चरित्र एवं प्रहलाद चरित्र का रोचक वर्णन किया
भक्ति सच्ची हो तो ईश्वरी शक्ति अवश्य सहायता करती है
भक्त भगवान के बिना अधूरा है उतना ही भगवान भी भक्त के बिना अधूरा है
उन्होने कहा भगवान की भक्ति में ही शक्ति है भागवत कथा सही मार्ग दिखाती है भक्ति करनी है तो ध्रुव और भक्त पहलाद जैसी करो भगवान ने प्रहलाद के लिए अवतार लेकर हिरण कश्यप का वध किया था यदि भक्ति सच्ची हो तो ईश्वरी शक्ति अवश्य सहायता करती है भागवत कथा सुनना और भगवान को अपने मन में वसाने से व्यक्त के जीवन में परिवर्तन आता है भगवान हमेशा अपने भक्त को पाना चाहते हैं जितना भक्त भगवान के बिना अधूरा है उतना ही अधूरा भगवान भी भक्त के बिना है
इस अवसर पर यजमान के रूप में नरेश मणि त्रिपाठी व शारदा मणि त्रिपाठी तथा भवानीशंकर, श्यामबिहारी मिश्रा, शिवकान्त मणि, प्रेमनारायण मणि, शेषनाथ पांडेय, इन्द्रजीत मणि जितेन्द्र मणि, रविकान्त मणि, शशिकान्त मणि, सुभाष पाण्डेय, शिवहरी त्रिपाठी, रामशंकर मणि, अशोक पांडेय, जगत नारायण पांडेय, गोपाल मणि, नेपाल मणि, रमेश मणि, राणाप्रताप सिंह, योगेन्द्र सिंह, चन्द्रभान सिंह कार्तिक मणि त्रिपाठी, प्रतीक सिंह, किरण, कुसुम, जया सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें