नाबालिग से दुष्कर्म के अपराध में वांछित इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मनोज रूंगटा
गौरीबाजार थाने मे 373/2023 धारा 376/325/504/506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा था पंजीकृत
रुद्रपुर देवरिया गौरी बाजार थाना क्षेत्र में नाबालिक से दूष्कर्म के आरोप में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया जिसके विरुद्ध पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था जो दर्ज मुकदमा के बाद फरार चल रहा था
गौरी वाजार थाना के रामजानकी नगर वार्ड नं 07 का है अभिभुक्त निवासी
बैजनाथ गुप्ता पुत्र मेवालाल गुप्ता के के ऊपर नाबालिक से दुश्मन दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत था मुकदमा दर्ज के उपरांत से ही वह फरार चल रहा था जहा मा न्यायालय द्वारा एनबीडब्लयू की कार्यवाही भी की गयी थी जिसके उपरान्त भी अभियुक्त बैजनाथ गुप्ता उपरोक्त फरार चल रहा था
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने अभियुक्त के उपर 25000/- रुपये धनाराशि का (इनामिया) पुरस्कार किया था घोषित
पुलिस अधीक्षक निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी गौरी बाजार दिनेश मिश्रा के साथ पुलिस टीम ने रेलवे पश्चिमी ढाला गौरीबाजार के पास से गिरफ्तार
जहा आज गुरूवार को पुलिस अधीक्षक निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी गौरी बाजार दिनेश मिश्रा के साथ पुलिस टीम ने रेलवे पश्चिमी ढाला गौरीबाजार के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
गिरफ्तार करने वालो मे गौरी वाजार थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा मु आ धर्मेन्द्र आ विश्वजीत यादव अजीत सर्वजीत अभिनव . म आ अमिता अनुरागी रीता यादव थाना गौरीबाजार थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें