शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024

*सांसद कमलेश पासवान ने गोरखपुर लिंक-वे एक्सप्रेस को देवरिया तक जोड़़ने के लिये संसद में उठाई मांग

 सांसद  कमलेश पासवान ने गोरखपुर लिंक-वे एक्सप्रेस को देवरिया तक जोड़़ने के लिये संसद में उठाई मांग

मनोज रूंगटा


पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को देवरिया से जोड़ने पर दूरी कम के साथ रोजगार के बढ़ेंगे अवसर -कमलेश पासवान

रूद्रपुर देवरिया बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने लोकसभा में गोरखपुर लिंक-वे एक्सप्रेस को देवरिया तक जोड़़ने की मांग उठाई

सांसद कमलेश पासवान ने लोकसभा संसद  मे कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनकर पिछले दो वर्षों से चल रहा है। जिसको गोरखपुर फोर लेन से लिंक किया जा रहा हमारे यहां एक ही सड़क गोरखपुर से लखनऊ जाने के लिए होती थी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते लखनऊ जाने की दूरी कम हो गई और वहीं दूसरी तरफ भीड़ भी कम हो गई 

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जनपद देवरिया को खजनी बांसगांव कौड़ीराम गजपुर रुद्रपुर होते हुए जोड़ने की कही बात

 केन्द्रीय सड़़क एवं परिवहन मंत्री से भी आग्रह किया किया कि अगर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जनपद देवरिया को खजनी बांसगांव कौड़ीराम गजपुर रुद्रपुर होते हुए जोड़ दिया जाए तो निश्चित तौर पर यह सड़क लोगों के आवागमन के लिए और बेहतर हो जाएगी और लाखों लोगों का व्यापार के साथ रोजगार के अवसर प्राप्त होगा साथ ही साथ  लोगों के लिए लखनऊ की दूरी भी कम हो जाएगी जिससे ट्रैफिक भी कम होने के साथ ही साथ देवरिया व बिहार प्रदेश से लखनऊ आवागमन में दूरी भी कम हो जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...