कुंभ व अयोध्या मेला की तरह सैथवार-मल्ल सभा की रैली में भाग ले.डी एन सिंह
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया सैथवार- मल्ल महासभा की होने वाली ऐतिहासिक रैली में कुंभ मेला व अयोध्या मेले की तरह लोगों के जुटने की अपील सैथवार-मल्ल महासभा के जिला उपाध्यक्ष डी एन सिंह ने की
सैथवार-मल्ल महासभा के जिला उपाध्यक्ष डी एन सिंह ने एक भेट में बताया कि सभी दलों ने सैथवार-मल्ल महासभा के लोगों की उपेक्षा की है हमारे वोट पर राज कर हमें ही उपेक्षित रखा है लेकिन अव समाज जागरूक हो गया है जो समाज के हित की सोचेगा समाज उसी का समर्थन करेगा
डी एन सिंह ने चंपा देवी पार्क में सैथवार-मल्ल महासभा की रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने की अपील की
उन्होंने कहा कि रविवार को गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में सैथवार-मल्ल महासभा की होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी रैली में समाज के लोगों का जमवाड़ा लगेगा जहां समाज के हित की बात होगी
समाज अब किसी के अधीन नहीं है समाज के गरीब की बेटियों की शादी व शिक्षा के लिए आगे आएगा समाज
उन्होंने कहा कि समाज अब किसी के अधीन नहीं है समाज गरीब की बेटियों की शादी व शिक्षा के लिए आगे आएगा
डी एन सिंह ने चंपा देवी पार्क में सैथवार-मल्ल महासभा की होने वाले रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने की अपील की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें