शनिवार, 10 फ़रवरी 2024

मौसम खुश मिजाज के बाद समाधान दिवस रहा फीका

 मौसम खुश मिजाज के बाद समाधान दिवस रहा फीका

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर सर्किल के तीन  थानो  मे कुल सात प्रार्थना पत्र पड़े

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सर्किल क्षेत्र के एकौना मदनपुर रुद्रपुर के थानो मे समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिससे राजस्व के मामले छाये रहे जहा कुल सात प्रार्थना पत्र पड़े जिसका  निस्तारण कर दिया गया

अभी तक समाधान दिवस में मौसम ठंडा की बात कही जाती थी लेकिन अब मौसम खुशमिजाज के बाद भी थाना दिवस ठंडा रहा 

समस्या का समाधान होता नहीं या लोग समाधान दिवस पर जाना नहीं चाहते

इससे प्रतीत होता है कि या तो समस्या का समाधान होता नहीं या लोग समाधान दिवस पर जाना नहीं चाहते

एकौना थाने एक प्रार्थना पत्र पड़े जिसका निस्तारण कर दिया गगया

एकौना थाने मैं समाधान दिवस नवागत मुख्य राजस्व अधिकारी जलमोहन की अध्यक्षता में किया गया जहां एक प्रार्थना पत्र पड़े जिसका निस्तारण कर दिया गया समाधान दिवस में नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल भी उपस्थित थे

मदनपुर थाना एक प्रार्थना पत्र पड़े जिसका निस्तारण कर दिया गया

मदनपुर थाना में एस डी एम रत्नेश तिवारी के अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ जहां मात्र एक प्रार्थना पत्र पड़े जिसका निस्तारण कर दिया गया

रुद्रपुर कोतवाली कुल 5 प्रार्थना पत्र पड़े जिसका  निस्तारण कर दिया गया 

रुद्रपुर कोतवाली में तहसीलदार अनिल तिवारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस हुआ जहां कुल 5 प्रार्थना पत्र पड़े जिसका  निस्तारण कर दिया गया 

 समाधान दिवस मे रूद्रपुर थाना प्रभारी रतन कुमार पांडे एकौना मे थाना अध्यक्ष अर्चना सिंह मदनपुर मे थानाध्यक्ष नवीन चौधरी सहित लेखपाल व राजस्व कर्मी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...