सोमवार, 17 जून 2024

गर्मी में अचानक तबीयत खराब से दीपचंद की हुई मौत

 मनोज रूंगटा


दीपचन्द नहीं कर पाए बेटी के हाथ पीले
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बर्दगोनिया में रविवार लू लगने के कारण अचानक हुई तबीयत खराब के दौरान उल्टी दस्त के उपरांत रात में दीपचंद निषाद की मौत हो गई 

जानकारी के अनुसार दीपचंद निषाद को रविवार के दोपहर लू लग गई जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई और उल्टी दस्त शुरू हो गया जहां रात्रि में लगभग 2:30 बजे उसकी मौत हो गई सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद व अन्य लोग उसके दरवाजे पहुंच गए परिजनों के अनुसार दीपचंद को लू लग गई थी जहां उल्टी दस्त शुरू हो गया जब तक लोग दवा के लिए ले जाते इस दौरान उसकी मौत हो गई दीपचंद निषाद अपने पीछे पत्नी सुखदेइया देवी पुत्र अमरनाथ उम्र 25 वर्ष पुत्री नीलम उम्र 21 वर्ष नवनाथ उम्र 19 वर्ष छोड़ गए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...