मनोंज रूंगटा
रूद्गपुर ,मदनपुर,गाजीपुर भईसही निवही ईशरपुरा नरायनपुर आदि के मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज
रुद्रपुर देवरिया ईद उल अजहा बकरीद का पर्व हर्षोल्लास के बीच मनाया गया जहां मस्जिदों में नमाजी नमाज अदा कर मुल्क की खुशहाली तरक्की की दुआ मांगी इस दरमियान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही
सोमवार को रुद्रपुर कर्बला (ईदगाह )पर मौलाना आमिर खान द्वारा नमाज अदा कराई गई जहां हजारों की संख्या में उपस्थित मुसलमान ने नमाज अदा की वही बड़ी लोहसाई स्थित छोटी मस्जिद, मदनपुर ,गाजीपुर भईसही निवही इसरपुरा के मस्जिदों में नमाज अदा की गई इस दरमियान
समाज सेवीयो में एक दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद
समाजसेवी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे मनमथ त्रिपाठी लल्लन गुप्ता शशांक शेखर गुप्ता प्रदीप यादव सभासद टिंकू पांडे उपेंद्र मास्टर आदि ने एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी
इस दौरान एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव नायब तहसीलदार अनिल तिवारी थाना प्रभारी रतन पांडे, मदनपुर में तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा गाजीपुर भइसही में नायक तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल साहित पुलिस फोर्स लगी थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें