मंगलवार, 2 जुलाई 2024

आर.डी. एस.एस. योजना के तहत हो रहे कार्यों की विधायक ने की समीक्षा


समीक्षा बैठक में विधायक जयप्रकाश निषाद ने अधिकारियों को शीघ्र अधूरे कार्य को पूरा करने का दिया निर्देश कहां - लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाईरु

द्रपुर देवरिया भारत सरकार द्वारा पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार  (आर डी एसएस) योजना के तहत कार्यदायी संस्था लेजर पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में कराई जा रही  बिजली के कार्यों को लेकर विधायक जयप्रकाश निषाद में रुद्रपुर डाक बंगले में मंगलवार को बिजली विभाग व लेजर पावर के अधिकारियों के साथ हुए कार्यों की समीक्षा की जहां अधूरे को शीघ्र पूरा करने का निर्देश |दिया और कहा  इसमे लापरवाही क्षम्य नहीं होगीमंगलवार को डाक बंगले में पूर्व मंत्री/ स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद गौरी बाजार के एक्सियन राकेश वर्मा पावर लेजर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक चटर्जी डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर चंद्र कुमार रजनीश मिश्रा के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें नगर से लेकर गांव तक में हुए कार्यों के एक-एक बिंदु पर जानकारी प्राप्त की जहां कई  पूर्वा मोजरा पर केबल द्वारा उपभोक्ता के घर गई लाइन को पोल लगाकर अस्थाई रूप से करने को कहा 

इस योजना से बिजली चोरी रुकेगी. जर्जर तार व पोल से निजात मिलेगा उपभोक्ताओं को

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि यह भारत सरकार की योजना है जिसमें बिजली चोरी रोकने ,छीजत  को कम करने दुर्घटना मे कमी लाने हेतू जर्जर तार व पोल बदले जा रहे हैं

समीक्षा बैठक में एस डी औ पकड़ी चंदन जायसवाल अवर अभियंता राजा प्रसाद पीयूष दुबे  हर्षवर्धन साहित भाजपा नेता रमेश सिंह जितेंद्र गुप्ता अतुल सिंह आदि लोग थे

नगर के घनी आबाद मैं जर्जर तार व पोल न बदलने से विभाग पर उठ रहे हैं सवाल

कार्यदायी संस्था द्वारा नगर से लेकर गांव में जर्जर तार व पोल बदलने का कार्य शुरू है परंन्तु नगर के  घने आवादी पुराना चौक जामुनी चौराहा रोड थाना रोड पर जर्जर तार न वदलने  से उपभोक्ताओं में नाराजगी है जहां विभाग पर सवालिया निशान लग रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...