मनोज रूंगटा
कार्यकर्ताओं ने नीम आम पीपल आदि के लगाये सैकड़ो वृक्ष
रूद्रपुर देवरिया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन सप्ताह पर प्रदेश में चलाए जा रहे हैं वृक्षारोंपड़ व रक्तदान कार्यक्रम के तहत गुरुवार को रुद्रपुर विधानसभा के पूर्व विधायक अनुग्रह नरायण उर्फ खोखा सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ रुद्रपुर हैडिल से लेकर तारा सारा रोड तक वृक्षारोपण किया इसमें आम पीपल नीम आदि के वृक्ष लगाएएक वृक्ष और पुत्र के समान खोखा सिंह
खोखा सिंह ने कहा एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है आज के वर्तमान परिवेश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुये हर नागरिक का कर्तव्य है कि अपने हाथों से एक पेड़ लगाकर उसका पालन पोषण करें
हम लोग अपने मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए वृक्षारोपण कर रहे हैं
वृक्षारोपण कार्यक्रम में हंसनाथ यादव बिश्वकर्मा यादव दारा सिंह सैथवार देव गुप्ता महंत यादव फूलचंद शर्मा नीरज यादव उदय राज वर्मा अजय जायसवाल ओमप्रकाश यादव राम गोविंद सिंह अमित सिंह संजय मद्देशिया आज दर्जनों कार्यकर्ता थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें