बुधवार, 3 जुलाई 2024

रंजिस को लेकर कहा सुनी मे वाइक सवारो ने युवक पर किया फायर

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील के पास बुधवार के अपराहन रंजिश को लेकर एक मनबढ़ युवक ने एक युवक पर फायर झोक दिया संजोग बस युवक वाल वाल बच गया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी 

जानकारी के अनुसार भरटोला वार्ड निवासी योगेश पटेल उर्फ सनी उम्र 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र पटेल को किसी ने फोन कर तहसील के पास चाय की दुकान पर बुलाया योगश अपने दोस्त किशन के साथ मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा तो कहा सुनी हुई योगेश के अनुसार वह बाइक लेकर वापस जा रहा था तो किसी ने पीछे से फायर झोक  दिया  सुचना मिलते ही थाना प्रभारी रतन पाण्डे मय फोर्स वहां पहुंच गए पीड़ित को थाने लाकर पूछताछ में लगे हैं मामला प्रेम प्रपंच का बताया जाता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...