बुधवार, 3 जुलाई 2024

तहसील मुख्यालय पर आज से ढाई घंटा बिजली कटौती शुरू

मनोज रूंगटा

तहसील मुख्यालय पर सुवह 7.15 से 8.15 तक 2.30 से 4:00 बजे तक

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देश पर देवरिया जिला सहित 21 जिलों की ढाई घंटे विद्युत कटौती आज से शुरू हो गई 

नगर पंचायत 4,55 से 5.55 तक1.30.वजे से 3 बजे तक विद्युत कटौती रहेगी

देवरिया सहित 21 जिलो मे होगी कटौती

पत्राक संख्या 39 द्वारा मुख्यालय पर भेजे गए पत्र क्रमांक मे देवरिया जनपद के साथ प्रयागराज, बलिया ,भदोही, गाजीपुर, वाराणसी ,कुशीनगर, मऊ ,संत कबीर नगर ,सोनभद्र, आजमगढ़, बस्ती, चंदौली, फतेहपुर ,गोरखपुर ,कौशांबी, महाराजगंज, मिर्जापुर ,सिद्धार्थ नगर ,जौनपुर प्रतापगढ़ के सभी तहसील मुख्यालय पर प्रतिदिन सुवह 7.15 से 8:15 तक व 2.30 से 4:00 बजे तक तथा नगर पंचायत में 4.55 से 5.55 व 1.30 वजे से 4:00 बजे तक ढाई घंटा विद्युत कटौती रहेगी यह जानकारी अवर आभियन्ता राजा प्रसाद ने देते हुये वताया कि यह ओदश 1.7.24 से 31.7.24 तक प्रभावित होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...