गुरुवार, 4 जुलाई 2024

पूर्व में जीते हुए प्रधान अभोरिक यादव कोर्ट के आदेश पर पुन: मतगणना में जीत की हासिल

 मनोज रूंगटा


रंजीत भारद्वाज ने की थी कोर्ट में याचिका दायर

रुद्रपुर देवरिया विकासखंड गौरी बाजार के ग्राम जोगिया के प्रधान पद पर  कोर्ट द्वारा पुन मतगणना में पूर्व में जीते प्रधान अभोरिक यादव ने पुनः मतगणना मे 19 मत से जीत हासिल की

वताते चले की पूर्व में हुए ग्राम प्रधान चुनाव में आपकी यादों में बहुत कम मास से जीत हासिल की थी जहां उनके प्रतिद्वंदी रंजीत भारद्वाज ने कोर्ट में याचिका दायर की थी

अभोरिक यादव को 371 रंजीत भारद्वाज को 352 मत मिले 19 मत से की पुनः जीत हासिल

मतगणना के दौरान तहसील परिसर में रही गहमा गहमी पुलिस फोर्स मौजुद

 एसडीएम कोर्ट के निर्देश पर तहसीलदार कोर्ट मे गुरुवार को मतगणना अधिकारी तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा प्रभारी  वी. डी.ओ अनिल कुमार के देखरेख में पुन मतगणना हुई प्रधान अभोरिक यादव को 371 रंजीत भारद्वाज को 352 तथा धीरज सिह को 325 मत मिले थे जहा भोरिक 19 मतो से जीत हासील की थी

मतगणना के दौरान तहसील परिसर में गम गामी रही जहा पर्याप्त मात्रा मे पुलिस फोर्स लगी थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...