गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

छः दिसंबर को लेकर पुलिस प्रशासन ने नगर में किया पैदल मार्च

रुद्रपुर देवरिया 6 दिसंबर .संभल कांड शुक्रवार को जुम्मे की नमाज भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस को लेकर पुलिस एलर्ट मोड में है जहां गुरुवार के दिन रात्र नगर में पैदल मार्च  किया

मालूम हो कि 6 दिसंबर को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट है जहां कुछ संगठनों द्वारा शौर्य दिवस कुछ संगठनों द्वारा काला दिवस मनाते  है जिसको लेकर पुलिस अलर्ट है 

गुरुवार के रात्रि क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे एस आई धर्मेंद्र कुमार रूवास  चौधरी दिनेश मौर्य शिवम तिवारी झिन्ने लाल  पासवान वीरेंद्र कुमार आशीष राय सहित पुलिस फोर्स नगर के बस स्टेशन खजुहा चौराहा आर्दश चौराहा सेहरौना सहित अति संवेदनशील स्थलों का पैदल मार्च किया  अपर पुलिस अधीक्षक दीपेद्र चौधरी कहां  6 दिसंबर को लेकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा गया है कानून व्यवस्था में बाधा डालने वाले शरारती तत्वों  पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...