मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर करहकोल मार्ग पर गोर्रा नदी स्थित पिड़रा पुल के एप्रोच को सुरक्षित करने की मांग विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने नियम 151 के तहत सदन में उठाई
एप्रोच कटने से सैकड़ो गांव का आवागमन होता है प्रभावित
डा रतनपाल सिंह ने कहा कि गोर्रा नदी स्थित पिड़रा पुल दो जनपदों को जोड़ता है साथ ही अगल-बगल के सैकड़ो गांव का मुख्य मार्ग है जो बाढ़ के दौरान एप्रोच कटान की स्थिति में आ जाता है जिससे आवागमन प्रभावित होता है जिसको लेकर इसके पूर्व भी सदन में बात उठाई गई थी उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसको संज्ञान में लेते हुए एप्रोच को सुरक्षित किया जाए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें