मंगलवार, 27 मई 2025

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ने संभावित विद्युत हड़ताल के मद्देनज़र भटवलिया विद्युत उपकेंद्र का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने कहा विद्युत आपूर्ति किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होनी चाहिए


रुद्रपुर देवरिया विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियो के कुछ संगठनो द्वारा 29 मई को संभावित प्रस्तावित हड़ताल को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल ने भटवलिया स्थित विद्युत उपकेंद्र, स्टोर एवं वर्कशॉप का निरीक्षण किया। 

विद्युत उपकेंद्र स्टोर एंव वर्कशॉप का निरीक्षण करते जिलाधिकारी दिव्या मित्तल 

भटवालिया स्थित ट्रांसफार्मर वर्कशॉप


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में विद्युत आपूर्ति किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होनी चाहिए। 

उन्होंने बताया कि हड़ताल की स्थिति में निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए सभी 43 विद्युत उपकेंद्रों (33/11 केवी) एवं 4 उच्च क्षमता उपकेंद्रों (132/33 केवी) पर शिफ्टवार ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न विभागों से वैकल्पिक संसाधनों के रूप में कुल 110 अभियंताओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, जिनमें लोक निर्माण विभाग के 32, आरईएस के 21, बाढ़ खंड के 20, नलकूप विभाग के 18, जल निगम (ग्रामीण व शहरी) के 5-5 तथा सिंचाई विभाग के 9 अभियंता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त विद्युत कार्यों में दक्ष 33 पूर्व सैनिकों तथा 350 आईटीआई छात्रों को चिन्हित कर आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिन्हें शिफ्टवार तैनात किया जाएगा  जिससे जनसामान्य को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विशेष रूप से मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, जलापूर्ति केंद्रों तथा अन्य जनोपयोगी संस्थानों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। 

सभी विद्युत उपकेंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न न हो। नगर निकायों को पेयजल टंकियों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं और लोक महत्व के स्थलों पर जनरेटर सहित अन्य वैकल्पिक संसाधनों को तैयार रखा गया है।

कलेक्ट्रेट सभागार के निकट एक तकनीकी नियंत्रण कक्ष स्थापित 24 घंटे रहेगा संचालित

 जिलाधिकारी ने बताया कि संभावित हड़ताल के दृष्टिगत प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार के निकट एक तकनीकी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्य करेगा। यह नियंत्रण कक्ष तीन पालियों में संचालित होगा—प्रथम पाली सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक एवं तृतीय पाली रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक संचालित होगी। नियंत्रण कक्ष के लिए दूरभाष नंबर 05568-222261, 225351, 223331 तथा मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर 9838238006 निर्धारित किए गए हैं। 

नोडल अधिकारी अपर उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम नामित

नोडल अधिकारी के रूप में अपर उप जिलाधिकारी (सदर) श्री अवधेश कुमार निगम को नामित किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8887894561 है। नियंत्रण कक्ष में उपस्थिति एवं प्राप्त सूचनाओं के संधारण हेतु रजिस्टर रखा जाए, जिसकी जानकारी समय-समय पर नोडल अधिकारी को दी जाए। प्रकाश की समुचित व्यवस्था हेतु नाजिर सदर को निर्देशित किया गया है

ड्यूटी पर तैनात कोई भी कर्मचारी बिना प्रतिस्थानी के ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ने का निर्देश

ड्यूटी पर तैनात कोई भी कर्मचारी बिना प्रतिस्थानी के ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हड़ताल के दौरान विद्युत आपूर्ति या संचालन से संबंधित किसी भी समस्या की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को दी जाए, ताकि त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...