मंगलवार, 27 मई 2025

बड़े मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ भंडारे का आयोजन भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण

मनोज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंच कर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।इस दौरान पूरा कलेक्ट परिसर में भक्ति, सेवा और सौहार्द का वातावरण व्याप्त हो गया

आस्था और जनसेवा के ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता को मिलता है बल . दिव्या मित्तल

जिलाधिकारी  मित्तल ने कहा कि आस्था और जनसेवा के ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता को बल मिलता है। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों को सफल संचालन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने  विधिवत पूजा कर किया भंडारे का शुभारंभ

आयोजन की शुरुआत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने  विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना के साथ की

भंडारे के कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री अरुण कुमार राय, कोषाधिकारी  अतुल पांडेय सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित होकर सामूहिक रूप से प्रसाद वितरण एवं आयोजन की व्यवस्था में सहभागिता निभाई।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...