मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर देवरिया रोड पर रविवार की अर्धरात्रि बैरिया चौराहा से आगे एक मैदा लगा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे कोई हातात नहीं हुआ जहां ड्राइवर को हल्की चोट आई
जानकारी के अनुसार यू पी 53 ई टी 7198 नम्वर की ट्रक मैदा लादकर गोरखपुर से देवरिया के रास्ते बिहार जा रही थी कि रुद्रपुर देवरिया मार्ग पर वैरिया के आगे मलटोलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जहां रात्रि होने के नाते कोई जान माल का खतरा नहीं हुआ ट्रक पर लदा मैदा की बोरिया सड़क पर विखर गयी वहीं ड्राइवर को हल्की-फुल्की चोटे आई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें