सोमवार, 26 मई 2025

लोकोत्सव में लोककलाकारों ने लोकसंगीत की बिखेरी छटा

रूद्रपुर देवरिया ललितांजलि सांस्कृतिक संस्था गोरखपुर द्वारा , श्री राम जानकी धर्मार्थ न्यास, के सहयोग से,प्राचीन ठाकुर द्वारा मन्दिर हरैया कन्हौली में, पारम्परिक लोकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक बेचन राम पूर्व विधायक व  ओलम्पियन /तीरंदाज संजीव कुमार सिंह ने प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम के संयोजक हरि प्रसाद सिंह ने मंचासीन लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया

पूर्व विधायक बेचन राम  ने, अपने उद्बोधन में, इस प्राचीन ठाकुर द्वारा मन्दिर और क्षेत्र की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा इस प्रकार का आयोजन करके अपने पूर्वजों की भूमि का गौरव बढ़ाने के सतत् प्रयास के लिए हरी प्रसाद सिंह जी को धन्यवाद दिया तथा तीरंदाजी अकादमी की सफलता हेतु श्री संजीव सिंह  को हार्दिक शुभकामनाएं दिया।

छेदीलाल का फरूवाही व मनोज मधुर का लोक संगीत व श्री राम सिंह का सरजू लहर में खेले दशरथ ललनवा को लोगो ने सराहा

कार्यक्रम में महाराजगंज से आये युवा गायक पवन राज ने सीता राम चरित अति पावन व बाजे रे मुरलिया बाजे,सुनाकर तालियां बटोरी। चर्चित युवा गायक मनोज मधुर ने,परदेशिया बलम के बिना,रहलो न जाता और मत भुल इह परदेशी आपन गांव रे सहित कई भजन व गीत सुनाकर वाहवाही लूटी।इसी कड़ी में इसी माटी के कलाकार,युवा गायक स्वतंत्र सिंह श्याम ने, सरयू लहर में खेलें दशरथ ललनवां, नैना देखि जुड़ाइल गाकर जबरदस्त प्रशंसा पाई।

इन गायकों के साथ आर्गन पर दिवाकर,पैड पर विजय व ढोलक पर धनंजय ने मधुर संगीत दिया।अगली प्रस्तुति के रूप में,  छेदीलाल यादव के दल ने पारम्परिक लोकनृत्य फरुआही की प्रस्तुति करके दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

 इस प्रस्तुति में लुप्तप्राय लोकवाद्यों सिंहां, नगाड़ा की आवाज से वातावरण एकदम संगीतमय हो गया।

आयोजन में मुख्य रूप से, संस्कार भारती देवरिया के अध्यक्ष  अरुण बर्नवाल, महामंत्री  राजेन्द्र जायसवाल,  सुयश बाबा,भगवान सिंह, प्रदीप सिंह, शिक्षक रतन सिंह,आत्मदेव सिंह,ईश प्रसाद सिंह,देव प्रसाद सिंह, दिग्गज सिंह, अजय सिंह, राम,अनुज, रामचंद्र गुप्ता, भाजपा नेता विजय कुमार रामाश्रय पटेल,  गुलजार यादव आदि लोग उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...