सोमवार, 7 अप्रैल 2025

कार्यकर्ताओं ने मनाया भाजपा का 46 वाँ स्थापना दिवस

रुद्रपुर देवरिया भारतीय जनता पार्टी का 46 वा स्थापना दिवस  रूद्रपुर  नगर पंचायत  के गोला वार्ड मे बूथ संख्या 213 व 214 पर मनाया गया 

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम ने स्थापना दिवस परडॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया

छठठे लाल निगम  ने कहां की राष्ट्र के प्रति समर्पण के साथ राष्ट्र को उन्नति की ओर  ले जाने की दूरदर्शी सोच के साथ भारतीय जनता पार्टी की नीव रखी गई थी जहां आज हम लोग 46 वा स्थापना दिवस मना रहे हैं 

अनुसूचित मोर्चा क्षेत्र समिति के सदस्य  जय बहादुर गौतम ने कहां की भारत के यशस्वी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार कायम है जो जनता की जरूरत है उनके लिए कल्याणकारी योजनाएं लाकर सभी को स्वावलंबी बना रही है इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष  संतोष शाह, बूथ अध्यक्ष दुर्गेश निगम, भीम सोनकर,सभासद सुशील निगम,पंकज पांडे गोरख सोनकर, दीपक जायसवाल, रमेश मोदनवाल, मोनू वर्मा  सियाराम चौहान, हरिश्चंद्र यादव सुनील कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल व संचालन जयराम पासवान ने किया

रविवार, 6 अप्रैल 2025

चैत्र नवरात्रि के अष्टमी पर रुद्रपुर नगर में हुआ फलाहार कार्यक्रम का आयोजन

मनोज रूगटां

रुद्रपुर देवरिया भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम द्वारा चैत नवरात्र के अष्टमी पर रुद्रपुर नगर के स्थित हरीलाल में फलाहार कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान जागरण माता की चौकी कार्यक्रम भी किया गया

 जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक के विभाग प्रचारक ऋषि जी व छठठे लाल निगम ने मां दुर्गा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित के साथ प्रारंभ किया 

फलाहार कार्यक्रम रुद्रपुर की परंपरा बनेगी छठठे लाल निगम

छठठे लाल निगम ने कहा कि नवरात्र पर फलहार का आयोजन रुद्रपुर क्षेत्र का पहला इतिहास होगा और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम गांव से लेकर शहर तक आयोजन किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में एक दूसरे को भक्ति भाव जागृत करने के लिए ऐसा आयोजन एक माध्यम होगा 

उन्होंने कहा कि रोजा इफ्तार सभी लोग करते हैं जिसमें सभी नेता भाग भी लेते हैं लेकिन फलहार का आयोजन देवरिया जनपद में एक इतिहास होगा जिला प्रचारक आकाश जी विभाग संपर्क प्रमुख दीपेंद्र जी नगर प्रचारक सौरभ जीने नवरात्र पर फलाहार कार्यक्रम को सनातन धर्म का बढ़ावा बताया

कार्यक्रम में देवरिया जनपद से पधारे व्यापार मंडल के पदाधिकारी प्रेम अग्रवाल अखिलेश जायसवाल जीतन बरनवाल अटल वर्मा माधो पोद्वार  राजेश जायसवाल संजय सिंह उर्फ गुड्डू अभय नाथ त्रिपाठी संगम धर द्विवेदी मोहन उपाध्याय मनीष गुप्ता जनार्दन राव नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ऋषि सिंह वैभव सिंह  राम संतोष शुक्ला कमलेश सिंह  गिरीश नारायण सिंह रमेश सिंह कामेश्वर सिंह कौशल किशोर सिंह तथा रुद्रपुर व्यापार मंडल वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे

डी एम ने एक्स्ट्रा रीपर (भूसा मशीन) से संबंधित दिए गए आदेशों को किया निरस्त

 पूर्व की भाँति अग्निशमन यंत्र रखने के साथ एक्स्ट्रा रीपर चलने का दिया आदेश 

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया किसानो की फसल को सुरक्षित रखने हेतु जिलाधिकारी द्वारा एक्स्ट्रा रीपर भूसा की मशीन के संबंध में दिए गए सभी आदेशों को निरस्त करते हुए पूर्व की भांति चलने का आदेश दिया है

बताते चले की देवरिया जिलाधिकारी द्धिव्या मित्तल ने प्रतिवर्ष किसानो की खड़ी फसल के कटाई के दौरान भूसा बनाने वाली मशीन से लग रही आग से किसान के नुकसान को देखते हुए 30 अप्रैल तक भूसा बनाने वाली एक्स्ट्रा रीपर मशीन पर बैन लगा दिया था जहां दो दिन पूर्व पुर्व कुछ शर्त के साथ आंशिक   छुठ दी थी लेकिन शनिवार की रात्रि कंबाइंड व भुसा मशीन बनाने वाली मशीन को अग्निशमन यंत्र रखने के साथ पूर्व की भाति चलने का आदेश दिया है इस आदेश से किसानो पशु पालकों में खुशी की लहर है

अज्ञात कारणों से मेला स्थित दुकान में लगी आग,लाखों का सामान जलकर खाक

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर के विश्वकर्मा मंदिर के समीप शनिवार की रात्रि अज्ञात कारणो से आग लगी  जिसमे चार कॉस्मेटिक की दुकान में आग लग गई जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया लोगों की सूचना पर फायर कर्मियों से सहयोग से आग पर काबू पाया 


आग लगने  के पहले की दुकान की फाइल फोटो

जानकारी के अनुसार दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में अस्थाई दुकान लगी है जिसमें अज्ञात कारणो से उदयभान अंजना सूरज पटवा आशीष जायसवाल सहित दुकान आपकी चपेट में आ गया जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया बताया जाता है कि यह सभी दुकानदार तिवई स्थित माता के स्थान पर रविवार को लगने वाले मेला में अपनी दुकान लगाने गए थे

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रतन पांडे साहित फायर कर्मी मौके पर पहुंच गए और आधे घंटे बाद आकर काबू पाया गया पिड़ितो ने शासन से आर्थिक सहायता की मांग की

नवमी पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मंदिरों पर रही पुलिस की विशेष व्यवस्था 

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गा मंदिर नवमी के दिन श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ी रही कन्या पूजन व हवन के साथ चैत नवरात्री का हुआ समापन

कन्या पूजन और हवन के साथ चैतनवरात्री का हुआ समापन

चैत्र नवरात्रि पर नवमी के दिन रुद्रपुर नगर के लाला टोली वार्ड स्थित शीतला माता मंदिरदूग्धेश्वर  नाथ वार्ड स्थित माता सहनकोट देवी, गोलावार्ड स्थित मां पहाड़ सिंह भगवती ,करमेल स्थित मां करमेल भगवती देवी,तिवई स्थित परम सुंदरी माता मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही जहां मेला जैसा दृश्य लगारहा वही नव दिन के व्रत रखने वाले श्रद्धालु ओम प्रकाश जायसवाल ने  मंदिर के पुजारी के सहयोग से शीतला माता मंदिर पर  कन्या पूजन का आयोजन कर कन्याओं को भोजन करा कर हवन के साथ नवरात्र व्रत का समापन किया इस दौरान मंदिरों पर पुलिस की विशेष व्यवस्था रही

शनिवार, 5 अप्रैल 2025

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

 आग से बर्बाद हुए पीड़ित किसानों के मुआवजे की मांग की

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव ने रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के एकौना मदनपुर रुद्रपुर कोतवाली के अंतर्गत किसानो खेतों में खड़ी  फसल मे लगी आग से हुये नुकसान को लेकर शनिवार को एसडीएम रुद्रपुर हरिशंकर लाल को एक ज्ञापन दिया और किसानों के आर्थिक सहायता की मांग की

अवनीश यादव ने ज्ञापन में कहा कि रुद्रपुर कछार इलाका है जहां के लोग दैविक आपदा कभी बाढ़, सूखा ,आग से ग्रस्त रहते हैं इस बार भी आग के प्रकोप से दर्जनों किसानों की खड़ी फसल खेतों में जलकर राख हो गई जिसमें कुछ बटाईदार भी हैं जो कर्ज पताई लेकर खेत को बोते जोतते हैं ऐसे में अपने राजस्व कर्मियों से पिडित किसानों के जले फसलों का आकलन कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए ताकि उनकी भी रोजी-रोटी चल सके

ज्ञापन देने वाले में विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव वृजेश पासवान डॉक्टर शशांक शेखर गुप्ता शहादत हुसैन राजू निषाद रामनिवास सिकंदर यादव नथुनी यादव लालमन यादव विनोद यादव आदि लोग थे

आग ने फिर मचाया कहर फसल जलकर हुयी राख

इतने बड़े क्षेत्र में एक दमकल ऊंट के मुंह में जीरा आग बुझने के बाद पहुंचती है दमकल

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम पिडरा के उत्तर सरेह में लगी भीषण आग ने किसानों की  मेहनत पानी फेर दिया आग से मच रही तांडव को लेकर किसान काफी दहशत मे है  रुद्रपुर क्षेत्र में  मात्र एक दमकल की गाड़ी नाकामी साबित हो रही है जबकि जिला प्रशासन में हर थाने में पानी का टैंकर रखने का निर्देश जारी किया है लेकिन निर्देश ढाक के तीन पात साबित हो रहा है

बताया जाता है कि शनिवार के दोपहर पिड़रा पुल के इस पार बैरियर के पास अज्ञात कारणो से आग एक बगीचा से प्रारंभ हुई जो तेज पछुआ हवा के चलते आग विकराल रूप धारण करते हुए ताड़व मचाया जिसमे त्रिलोक सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सूर्यनारायण सिंह, श्याम बिहारी तिवारी, महन्थ सिंह वीरू धोबी और किशोरा सिंह के खेतों की फसलें जलना बताया गया है वही दमकल की गाड़ी सुचना के वाद भी देर से पहुचने पर ग्राम वासियों ने आक्रोश जताया और लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की माँग की

सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में श्री राम कथा का आयोजन आज

कथा आज से प्रारंभ होकर 12 अप्रैल तक चलेगा 

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील प्रांगण स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में  हनुमान जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम में श्री राम कथा का आयोजन किया गया है जो रविवार से प्रारंभ होकर 12 अप्रैल दिन शनिवार हनुमान जन्मोत्सव तक चलेगा

यह जानकारी जय हनुमान मानव सेवा संस्थान लोक कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारी अधिवक्ता राजेश त्रिपाठी में देते हुए बताया कि कथा श्रद्वेय लीला रामदास जी महाराज द्वारा किया जाएगा जो शायम 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक चलेगा उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की अपील थी

समाधान दिवस में कुल 31 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र चार का हुआ निस्तारण

 एडीएम प्रशासन में पड़े प्रार्थना पत्र को समय वद्ध समय से निस्तारण करने का दिया निर्देश

मनोज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस ए डी एम प्रशासन जैनेंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कुल 31 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र चार का निस्तारण हुआ समाधान दिवस पर राजस्व व पुलिस के मामला छाए रहे

ए डी एम जैनेंद्र सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए पड़े प्रार्थना पत्र को राजस्व कर्मी व पुलिस कर्मी के साथ सांमजस्य स्थापित कर समय वद्ध समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया

समाधान दिवस में राजस्व के 17 पुलिस के 7 विकास 1 खाद्य एव  रसद के 2  तथा अन्य के 4 प्रार्थना पत्र आए जिसमें राजस्व के 4 का निस्तारण कर दिया गया समाधान दिवस में एसडीएम हरिशंकर लाल तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल तथा अन्य विभाग के अधिकारी सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

आग ने फिर मचाया कहर, आधा दर्जन किसानों की फसल जलकर राख

इतने बड़े क्षेत्र में एक दमकल ऊंट के मुंह में जीरा आग बुझने के बाद पहुंचती है दमकल

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम पिडरा के उत्तर सरेह में लगी भीषण आग ने किसानों की  मेहनत पानी फेर दिया आग से मच रही तांडव को लेकर किसान काफी दहशत मे है  रुद्रपुर क्षेत्र में  मात्र एक दमकल की गाड़ी नाकामी साबित हो रही है जबकि जिला प्रशासन में हर थाने में पानी का टैंकर रखने का निर्देश जारी किया है लेकिन निर्देश ढाक के तीन पात साबित हो रहा है

दमकल की गाड़ी देर से पहुचने पर ग्राम वासियों ने जताया आक्रोश 

 शनिवार के दोपहर पिड़रा पुल के इस पार बैरियर के पास अज्ञात कारणो से आग एक बगीचा से प्रारंभ हुई जो तेज पछुआ हवा के चलते आग विकराल रूप धारण करते हुए ताड़व मचाया जिसमे त्रिलोक सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सूर्यनारायण सिंह, श्याम बिहारी तिवारी, महन्थ सिंह वीरू धोबी और किशोरा सिंह के खेतों की फसलें जलना बताया गया  वही दमकल की गाड़ी सुचना के वाद भी देर से पहुचने पर ग्राम वासियों ने आक्रोश जताया और लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की माँग की

शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025

एस पी के निर्देश में रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के छः अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत हुयी कार्यवाही

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व नियंत्रण लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र क्रम में छः अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करनपुरा निवासी शमशेर सिंह उर्फ सिन्टु सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिह, ग्राम भरोहिया के राज यादव पुत्र देवेन्द्र यादव, ,ग्राम मांगा कोड़र के देवानन्द पुत्र स्व राजकुमार, मेंदनापुर के.मुन्ना चौहान पुत्र छोटकन ,ग्राम सिहोचक के मौला निषाद उर्फ शिवरतन निषाद पुत्र रामसेवक निषाद तथा रुद्रपुर नगर के पकड़ी वार्ड निवासी निखिलेश पाण्डेय पुत्र शैलेन्द्र पाण्डेय  के विरुद्ध धारा 3/4 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है 

अभियुक्त रियासत अंसारी का आपराधिक इतिहास 

अभियुक्त शमशेर सिंह उर्फ सिन्टु सिंह 1.मु.अ.सं.85/20 धारा 387,504,506 2.मु.अ.सं0- 420/2022 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 व 3(2) (V)(क) एससी/एसटी एक्ट 3.मु0अ0सं0-85/23 धारा323,452,504,506,427 4.मु0अ0सं0- 86/2023  धारा 323,504,506 5.मुअसं. 78/25 धारा 115(2),351(3) बीएनएस थाना रूद्रपुर देवरिया

 राज यादव का आपराधिक इतिहास

1.मु0अ0सं0- 493/2023 धारा 323,506 2.मु0अ0सं0- 486/2024 धारा 119(2),115(2),352,351(3) 3.मु0अ0सं0- 58/2025115(2),352,351(3) बीएनएस थाना रूद्रपुर, देवरिया 

.अभियुक्त देवानन्द का आपराधिक इतिहासः

1.मु0अ0सं0- 231/2023 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 2.मु0अ0सं0- 299/2024 धारा 427,504,506 भा0द0वि0 थाना रूद्रपुर देवरिया

.अभियुक्त मुन्ना चौहान का आपराधिक इतिहासः 

1.मु0अ0सं0- 92/2018 धारा 323,325,504,506 2.मु0अ0सं0- 531/2024 धारा 115(2),352,351(3) बीएनएस थाना रूद्रपुर, देवरिया ।

अभियुक्त मौला निषाद उर्फ शिवरतन निषाद का आपराधिक इतिहास

1.मु0अ0सं0- 458/2022 धारा 504,506 2.मु0अ0सं0- 564/2024 धारा 119(2),115(2),352,351(3) बीएनएस थाना रूद्रपुर, देवरिया ।

अभियुक्त निखिलेश पाण्डेय का आपराधिक इतिहासः 

1.मु0अ0सं0- 142/2024 धारा 323,506,2.मु0अ0सं0- 338/2024 धारा 191(2),115(2),352,333,351(3) 3.मु0अ0सं0- 483/2024 धारा 115(2),352,351(3) 4.मु0अ0सं0- 31/2025 धारा 305,331(4),317(2) बीएनएस थाना रूद्रपुर, देवरिया में मुकदमा पंजीकृत है

मैत्री क्रिकेट मैच में नेशनल पी जी कॉलेज ने रामजी सहाय पी जी कॉलेज को 47 रनो से हराया

रुद्रपुर देवरिया  रामजी सहाय महाविद्यालय के मैदान में शुक्रवार को रामजी सहाय पी जी कॉलेज रुद्रपुर व नेशनल पी जी कॉलेज, बड़हल गंज,गोरखपुर के बीच शिक्षकों का अंतर्जनपदीय महाविद्यालयी मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया 

51 रन बनाकर मुकेश चौधरी वने मैन ऑफ द मैच

मैच का उदघाटन  क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी,गोरखपुर प्रो. अश्विनी कुमार मिश्र ने किया  उन्होंने दोनों महाविद्यालयों के प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार पाण्डेय एवं प्रो. राकेश कुमार पाण्डेय के साथ खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके हुए कहा कि निश्चित रूप से ऐसे आयोजनों से  मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित होते है उन्होंने दोनों ही टीमों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

,इससे पहले रामजी सहाय पी जी कॉलेज के कप्तान डॉ आशुतोष सिंह ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया,पहले खेलते हुए नेशनल पी जी कॉलेज बड़हलगंज की टीम ने बीस ओवर में 217  रन का लक्ष्य रखा लेकिन रामजी सहाय पी जी कॉलेज ,रुद्रपुर की पूरी टीम   19ओवर में 170  रन ही बना सकी,इस प्रकार नेशनल पी जी कॉलेज, बड़हलगंज ने रामजी सहाय पी जी कॉलेज रुद्रपुर को 47 रन  से पराजित कर दिया, 

सर्वाधिक 51 रन .बनाकर मुकेश चौधरी मैन ऑफ द मैच रहे, डॉ सुधीर शुक्ला तथा डॉ अजय पाण्डेय ने कमेंट्री की तथा सतेंद्र यादव और  धर्मेंद्र साहनी ने अंपायर की भूमिका निभाई

,इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व संयुक्त मंत्री गुआक्टा डॉ अनूप श्रीवास्तव, गुआक्टा प्रतिनिधि डॉ शरद वर्मा, प्रो संतोष यादव, डॉ मनीष कुमार, डॉ आनंद , डॉ विमल कुमार सहित अन्य शिक्षक,कर्मचारी एवं छात्र _छात्राएं उपस्थित थे

रोज आग से फसल जलने की घटना का प्रमाण है कि शासन का आदेश वेअसर खोखा सिंह

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण और खोखा सिंह ने किसाने की खड़ी फसल में लग रही आग को लेकर एक प्रेस के माध्यम से कहा कि  शासन  प्रशासन का आदेश वेअसर है जहां रोज भूसा बनाने वाली मशीन से किसानों की सैकड़ो एकड़ फसल जलकर खाक हो जा रही है इसे प्रमाणित होता है कि प्रशासन रूद्रपुर क्षेत्र में हो रही आगजनी के प्रति कितना गंभीर है इसके लिए उन क्षेत्रों के अधिकारियों कर्मचारियों को जवाब दे बनाया जाना 

सरकार पीड़ित किसानों को मुआवजा के साथ सुरक्षा की गारंटी दे खोखा सिंह
खोखा सिंह ने कहा कि रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की दोआवा तथा अन्य मैदानी क्षेत्रों में प्रतिवर्ष फसल में आगजनी से लाखों करोड़ों की हानि होती है जहां कोरम पूरा करने के लिए लेट लतीफ दमकल खड़ा कर सांतावना तथा कुछ मुआवजा देकर पीड़ित किसानों के उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है उन्होंने कहा कि एकौना मदनपुर तथा लालपुर परासिया बेलवा ने लगी आग से हुए नुकसान में पीड़ित किसानों को उनके फसल का मुआवजा दे

उन्होंने कहा कि कर्ज में डूबा किसान का इन्हीं फसलों पर उनका पूरा परिवार का भरण पोषण सुनिश्चित है वह प्रतिवर्ष महगी खाद बीज  खेतों की जुताई सिंचाई कटाई से जुझता है वहीं दूसरी ओर सरकारी वसूली बैंक के बढ़ते कर्ज के वोझ तले जीने मरने को मजबूर है 

डीएम देवरिया ने एक्स्ट्रा रीपर पर 30 अप्रैल तक रोक, तथा कंबाइंड को अग्निशमन सामान के साथ चलाने का  दिया है आदेश 

श्री सिंह ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि किसानों के सारे विभिन्न मदों में वसूले जा रहे कर्ज के साथ बिजली बिल को माफ कर पीड़ित किसानों को मुआवजा के साथ सुरक्षा की गारंटी दे

सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने की तैयारी वैठक

उत्कर्ष अभियान के तहत पार्टी स्थापना दिवस 6 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक चलेगा कार्यक्रम

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर उत्कर्ष अभियान के तहत भाजपा पार्टी की स्थापना दिवस 6 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक चलने वाले कार्यक्रम को लेकर रुद्रपुर विकासखंड के सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ एक तैयारी बैठक की गई

विकास संगोष्ठी की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि 6 अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस है जहां प्रदेश सरकार द्वारा 8 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर विकास संगोष्ठी का आयोजन रुद्रपुर विधानसभा में किया जाएगा जो 25 अप्रैल तक चलेगा 

उन्होंने कहा कि सरकार की चलाई गई योजना को जन जन तक पहुंचाई जाए तथा उनको  योजनाओं के लाभ को अवगत कराया जाए जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की

 क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम ने कहा कि पार्टी स्थापना दिवस से लेकर 25 अप्रैल तक संगोष्ठी के माध्यम से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा 

तैयारी बैठक में ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान मदन मोहन गुप्ता रमेश सिंह रमाशंकर निषाद पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गोविंद चौरसिया जिला कार्यक्रम सहसंयोजक जितेंद्र सिंह नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल देहात मंडल ऋषि सिंह वैभव सिंह शोले कमलेश सिंह जितेंद्र गुप्ता रमेश गुप्ता भगवान यादव सुनील गुप्ता कौशल किशोर सिंह राजीव गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

गुरुवार, 3 अप्रैल 2025

मदनपुर क्षेत्र में लगी आग डंठल सहित खड़ी फसल जल कर राख

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर क्षेत्र में भी आग का कहर  वरपा गुरुवार के दोपहर मदनपुर के हथिया खाल में अज्ञात कारणों  से डंठल मे लगी आग से किसानो की खेतो मे खड़ी फसल जलकर राख हो गई  मौके पर मदनपुर थाना अध्यक्ष विनोद सिंह फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया

बताया जाता है कि हथिया खाल मे सरफराज के खेत से लगी आग जो विकराल रूप होते हुए मुरली गनियारी के रास्ते पौहरिया तक पहुंच गई जिसमें बकार सहित दीपू शुक्ला का खड़ी फसल जलने की सूचना प्राप्त हुई है 

मौके पर पहुंचे एसडीम हरिशंकर लाल एकौना थाना क्षेत्र व मदनपुर थाना क्षेत्र में अपने राजस्व कर्मियों को लगाकर किसानो की आग से हुये नुकसान का आकलन करा रहे है

सफलता का कोई शॉर्ट कट रास्ता नहीं है अनुशासित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करे प्राचार्य

रागनी सिंह  फेयरवेल और आनंद रस्तोगी मि.फेयरवेल बने


रुद्रपुर देवरिया रामजी सहाय पी जी कॉलेज मे गुरूवार को एम ए अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया,

प्राचार्य  प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय विदाई समारोह में छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ने  आज आप सभी लोग पोस्ट ग्रेजुएट हो गए है,आगे आप सभी लोग अपने अपने जीवन में आगे बढ़े,यहां जो भी आपने सीखा है उसे अपने व्यवहार में उतारने का प्रयास करें ताकि आप जहां भी जाएं अपने विद्यालय,परिवार समाज,राष्ट्र का नाम रोशन करें, सफलता का कोई शॉर्ट कट रास्ता नहीं है केवल अनुशासित होकर ही आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं

कॉलेज लाइफ में स्वागत और विदाई समारोह एक अहम हिस्सा डा.शरद वर्मा

डॉ. शरद वर्मा ने अपने  संबोधन में कहा कि कॉलेज लाइफ में स्वागत और विदाई समारोह एक अहम हिस्सा है,स्वागत समारोह में जहां मिलने की खुशी होती है वहीं विदाई समारोह में अलग होने का दुख होता है,लेकिन जिस मकसद से आप लोग इस संस्था में आएं है वो पूरा हो रहा है,इस बात की खुशी भी है,आप लोग पोस्ट ग्रेजुएट हो कर जा रहे हैं,

 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.संतोष कुमार यादव ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम आपके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हैं आप जीवन के  उच्चतम शिखर पर पहुंचे ,आप जहां भी जिस क्षेत्र में जाएं पूरी लगन,ईमानदारी,समय का ध्यान रखें तभी जीवन में सफलता मिलेगी,

समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिसमें  रागनी सिंह मिस फेयरवेल और आनंद रस्तोगी मि.फेयरवेल चुने गए, 

,कार्यक्रम को  डॉ आशुतोष सिंह, डॉ गौरव, डॉ बृजेश प्रजापति,डॉ अजय पाण्डेय ,डॉ.सुधीर दीक्षित, डॉ.विनीता दीक्षित ने भी संबोधित किया,

इस अवसर पर छात्र _छात्राएं उपस्थित थे संचालन शिवांगी सिंह व आंचल ने किया

भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि

छत्रपति शिवाजी की जीवनी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत शिवम श्रीवास्तव

रूद्रपुर देवरिया नगर के वस स्टेशन स्थित कार्यालय पर छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्य तिथि भाजपा युवा मोर्चा के  कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया  भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं के संबोधन में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज  अपना पूरा जीवन मुगलों के खिलाफ स्वराज लाने के लिए  न्योछावर कर दिया  आज के युवाओं को छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि उन्हें देशभक्ति और अपने मिट्टी के प्रति प्रेम जागृत हो सके

कार्यक्रम मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाहक सौरव   अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भीम सोनकर रामप्रवेश पटेल  मंडल महामंत्री नितेश श्रीवास्तव मंडल उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा दीपक सिंह अनिल गौतम जितेंद्र यादव मंडल मंत्री  अभिषेक गुप्ता अभिषेक मिश्रा रजत जयसवाल  रोहित वर्मा अजय भारती  आदि कार्यकर्ता उपस्थित  थे

खेत मे खड़ी डंठल में पकड़ी आग, पुलिस से लेकर फायर ब्रिगेड तक आग बुझाने में रहे हलकान

पशुओं के लिए चारा का बना संकट

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया गुरुवार को एकौना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर भेलऊर के ताल से लेहन डंठल मे पकड़ी आग ने तांडव मचा दिया जिससे आधा दर्जन गांवों के सिवान तक आग पहुंची जिसमें लेहनी के साथ लगभग 20 बीघा खड़ी फसल भी जल कर राख हो गयी मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ी पुलिस व ग्रामीणो के सहयोग से आग बुझाने में लग रहे

बताया जा रहा है कि वहोरा भेड़ी के सिवान स्थित खेत में कंबाइंड चल रही थी जहां अज्ञात कारणो से आग पकड़ ली आग इतना भयानक था कि तेज हवा के चलते पश्चिम से पकड़ी आग जगदीशपुर भेलउर सराव होते हुंये पूरव नारायनपुर के सिवान तक पहुंच पहुंच गई जिसमें लगभग 200 बीघा लेहनी जिनके खेत मे फसल कट गयी थी जो जलकर राख हो गई आग की चपेट ते नगवा निवासी हरकेश यादव जिनका खेत बहोरा में था जिनकी  खड़ी फसल के साथ और किसानों के भी फसल आग की चपेट मे आने से जलकर राख हो गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी एकौना पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया आज लगभग 3 घंटा तक अपना तांडव मचाती रही

मालूम हो कि खेतों में लग रही आग को लेकर जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल के निर्देश पर 30 अप्रैल तक खेतों में भूसा बनाने वाली मशीन एक्स्ट्रा रीपर चलने पर रोक लगा दी है लेकिन अधिकतर किसानों के फसल कट जाने से खेत में लेहन खड़ी है

एक्स्ट्रा रीपर पर रोक लगने पशुओं के लिए चारा का संकट

पूर्व विधायक अनुग्रह नरायन उर्फ खोखा सिंह के प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह त्यागी ने बताया कि अधिकतर किसानों का फसल खेतों में कट गया है लेहन (डंठल) खेतो मे पड़ा है अगर प्रशासन द्वारा रोक नहीं लगाया गया होता तो सारी लेहन कट जाती अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में पशुओं के चारा के लिए संकट बन जाएगा जिलाधिकारी को चाहिए कि जिन खेतों की फैसले कट गई है वहां एक्स्ट्रा रीपर चलने दिया जाए

कंबाइन मशीन की चिंगारी से लगी आग मे मशीन सीज, मुकदमा दर्ज

 बिना अग्निशामक यंत्र, पर्याप्त पानी एवं बालू भरी बाल्टी के कंबाइन मशीन से हो रही थी गेहूं की कटाई

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ी मे बिना अग्नि शमन संसाधन के कंबाइन मशीन द्वारा काट रहे गेहूं के फसल में कंबाइंड से लगी आग में  कंबाइन ड्राइवर की लापरवाही मानते हुए एसडीएम के जांच के उपरांत एकौना थाने में मुकदमा पंजीकृत करा कंबाइन को सीज कर दिया 

आग से 25 काश्तकारों की लगभग 6.000हे0 की गेहूँ की खड़ी फसल जल कर हुयी राख

उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने बताया कि गुरूवार को ग्राम भेड़ी में एक कम्बाईन मशीन जिसका चेचिस नं० PAIN 913A19019 के द्वारा गेहूँ की कटाई की जा रही थी प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार उसमें चिंगारी उत्पन्न होने से अचानक गेहूँ की खड़ी फसल में आग पकड़ ली। कंबाइन मशीन पर आग बुझाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नही था।

उन्होने वताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही दिशा-निर्देश जारी किया गया है कि कंबाइन मशीन का प्रयोग करने से पहले पर्याप्त पानी की व्यवस्था, अग्निशामक यंत्र, बालू आदि रखकर खेतों में कंबाइंड मशीन चलाई जाए, जिससे आग को शुरुआती स्तर पर नियंत्रित किया जा सके

 वताते चले कि आग इतनी विकराल थी कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी पुलिस व राजस्व कर्मी तथा ग्रामीणों के सहयोग से आज पर काबू पाया गया मौके पर एसडीएम हरिशंकर लाल नायव तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी  राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ मौके पर तत्काल पहुंचे,  राजस्व टीम में उपस्थित लेखपालों द्वारा घटना में नुकसान का जायजा लिया गया, जिसमें 25 काश्तकारों की लगभग 6.000हे0 की गेहूँ की खड़ी फसल जल कर नष्ट हो गयी। चालक को कंबाइन मशीन के साथ हिरासत में लेते उस पर मुकदमा पंजीकृत कर कंबाइन मशीन को सीज कर दिया

बुधवार, 2 अप्रैल 2025

बैंक में सुरक्षा के वावजूद उच्चको ने महिला का उडाया 50 हजार

   पुलिस लगी सीसीटीवी कैमरा खगालने में

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के मेंन बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक मे बुधवार को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के छपोली निवासी बदामी देवी पत्नी मुन्नीलाल का ₹50 हजार उचक्के बैंक के अंदर से उड़ा दिए महिला बैंक में पैसा निकालने आई थी बताते चले की पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर प्रत्येक दिन पुलिस द्वारा बैंक की चेकिंग की जाती है वही बैंक के भी सुरक्षा गार्ड लगे रहते हैं उसके बाद भी उच्चको ने यह घटना का अंजाम दे दिया जिससे दोनों पर प्रश्न लग जाते हैं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ?पुलिस घटना को लेकर सीसीटीवी कैमरा खगालने मे लगी है

उदय ऐकाडमी में पुष्प वर्षा कर बच्चों का हुआ स्वागत

उत्साह के साथ शुरू हुआ शैक्षणिक सत्र

रुद्रपुर देवरिया शैक्षणिक सत्र की शुरुआत रुद्रपुर नगर स्थित उदय एकाडमी के बच्चों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया  स्वागत में अभिभूत बच्चे भी गदगद नजर आए

नए सत्र की शुरुआत में उदय ऐकाडमी के प्रबंधक डी एन सिंह प्रिंसिपल योगेंद्र सिंह द्वारा स्कूल पर विशेष व्यवस्था की गई थी जहां बच्चों के स्वागत में स्कूल की शिक्षिका ममता श्रुति सिंह आकांक्षा रंजन वर्मा द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया स्कूल के प्रबंधक डी एन सिंह ने बताया कि नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक लगभग 500 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं नए सत्र में स्कूल आगमन पर उन्हें पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया है

जे एन एकेडमी में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम गहिला दूधेला स्थित जे एन एकेडमी मे वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथी रामजी सहाय पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर बृजेश पांडे द्घारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया  तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया

सर्व शिक्षा का मुल उद्देश्य वच्चो का सर्वांगीण विकास प्रो. बृजेश पाण्डेय

प्राचार्य वृजेश पाण्डेय ने कहा कि आज शिक्षा व्यवस्था बहुत बदल गई है,हमें बच्चों को बदली परिस्थितियों के हिसाब से शिक्षा देने की जरूरत है,शिक्षक केवल किताबी ज्ञान न दें बल्कि  छात्रों को पाठ्य सहगामी क्रियाओं की तरफ भी आकर्षित करें ,ताकि उनका हर पक्ष मजबूत हो सकें,शिक्षा का मूल उद्देश्य ही बच्चे का सर्वांगीण विकास करना है,

बच्चे भविष्य के राष्ट्र निर्माता हैं .डॉ.शरद वर्मा

डॉ.शरद वर्मा ने कहा कि शिक्षक और अभिभावक दोनों ही छात्रों की प्रतिभा को पहचान कर ही उसी दिशा में उसे आगे ले जाने के लिए बेहतर प्रयास और वातावरण प्रदान करें.बच्चे ही आने वाले विकसित भारत का भविष्य है,वहीं राष्ट्र निर्माता है

 अतिथियो द्घारा खेल कूद  तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में  प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रों को  मेडल व प्रमाणपत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसे पाकर उनके चेहरे खिल प्रबंधक डॉ.अशोक कुमार सिंह ने हाय अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला,

इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह,प्रदीप प्रजापति,अनुराधा तिवारी,प्रकृति त्रिपाठी,राजेश पटेल,धनेश चौरसिया, आदित्य चौरसिया, संस्कृति सहित तमाम छात्र_छात्राएं,अभिभावक गण उपस्थित थे

अंक प्रमाण पत्र व पुरस्कार पाकर बच्चों के खिले चेहरे

 सकारात्मक प्रतिस्पर्धा से छात्रों में निरन्तर होता है  विकास.एस डी एम

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के पूर्वी तिवारी टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर द्धितीय के छात्रों को एस डी एम हरि शंकर लाल द्वारा अंक प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार वितरण किया गया

सर्वप्रथम एस डी एम हरि शंकर लाल व सभासद श्वेता पांडे द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया विद्यालय की प्रधानाध्यापक नर्वदेश्वर मणि द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण का स्वागत किया गया

एस डी एम  ने कहा कि आज सरकारी स्कूल मे शिक्षा प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर हो रही है सरकार द्वारा चलाई जा रही कायाकल्प योजना के माध्यम से स्कूल को इंग्लिश मीडियम के तर्ज पर बनाया जा रहा है ताकि कम खर्च में बच्चे प्राइवेट स्कुल से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके

खंड शिक्षाधिकारी राज किशोर ने आये अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं प्रकाश डाला

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

साहु राजाराम शिक्षा निकेतन मे वार्षिकोत्सव आज

 शिक्षा और समाज विषयक' पर होगा संगोष्ठी का आयोजन 

रूद्रपुर देवरिया शिवम सेवा संस्थान रुद्रपुर द्वारा संचालित साहु राजाराम शिक्षा निकेतन एवं गिरिजा देवी रामेश्वर प्रसाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुद्रपुर का वार्षिकोत्सव एवं 'शिक्षा और समाज विषयक' संगोष्ठी का आयोजन होगा यह जानकारी विद्यालय के प्रबंधक मृत्युंजय प्रसाद विशारद एव प्रधानाचार्य रामभगत शर्मा ने सयुक्त रूप से देते हुये बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डॉ बालमुकुंद जी,,संगठन मंत्री, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली

विशिष्ट अतिथि श्री जय प्रकाश जी निषाद पूर्व राज्यमंत्री/विधायक रुद्रपुर प्रोo सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी पूर्व विधायक श्वेता जी जायसवाल अध्यक्षा,नगर पालिका परिषद गौरा बरहज सुधा जी निगम,अध्यक्षा नगर पंचायत,रुद्रपुर होगी अध्यक्षता महंत  रमाशंकर भारती ,पीठाधीश्वर,श्री दुग्धेश्वर नाथ मंदिर करेगे

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...